बिलासपुर, 15 दिसंबर 2025-हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित 54वीं सीनियर राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए एमेच्योर हिमाचल हैंडबॉल एसोसिएशन की हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल टीम आज कोलकाता के लिए रवाना हो गई है। यह जानकारी एमेच्योर हिमाचल हैंडबॉल एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष परवीन दुबे ने दी।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के लिए हिमाचल प्रदेश टीम में कुल 16 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। टीम की कमान जिला बिलासपुर से संबंधित वसीम खान को कप्तान के रूप में सौंपी गई है, जबकि जिला ऊना से राजेंद्र कुमार को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। चयनित खिलाड़ियों में बिलासपुर से फरहान, आर्यन हंस, समद, आरव और सियाराम, ऊना से वंश, हर्ष, अंकित राणा, वनीश और चेतन, हमीरपुर से उत्कर्ष शर्मा, चंबा से रविंद्र, सिरमौर से पवन तथा सोलन से कपिल शामिल हैं।
टीम के मार्गदर्शन के लिए मनोज ठाकुर को हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल टीम का कोच नियुक्त किया गया है, जबकि दिनेश राजपूत को टीम मैनेजर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
एमेच्योर हिमाचल हैंडबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप राणा, सचिव क्रांति सिंह, कोषाध्यक्ष परवीन दुबे सहित हमीद खान, डी डी तनवर, स्नेहलता, राजेश मेहता, सतिंदर, दीपक, देवेंद्र, अरुण, चंदन सिंह, सुशील, प्रेम, मनोज पराशर, अजय परमार और अमर ने हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल टीम को राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि हिमाचल प्रदेश की टीम इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन करेगी।