CHANDIGARH,08.12.25-चंडीगढ़ नगर निगम के वार्ड 23 की पार्षद प्रेम लता ने आज वार्ड 23 के अंतर्गत सेक्टर 34 की सड़कों की री-कारपेटिंग का शुभारंभ गुरुद्वारा साहिब के समक्ष वाहिगुरू जी की अरदास के साथ किया।
इस अवसर पर सैक्टर 34 रेज़िडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान सरदार मोहिंदर भल्ला, 34 मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान श्री अनिल कुमार, तथा सेक्टर 34 गुरुद्वारा साहिब के प्रधान सरदार जे. एस. गिल उपस्थित रहे।
इन सभी ने एरिया पार्षद प्रेम लता का धन्यवाद करते हुए कहा कि सेक्टर 34 के सभी निवासियों और संगत के लिए यह अत्यंत खुशी का दिन है, क्योंकि कई वर्षों बाद यहाँ की सड़कों का पुनर्निर्माण शुरू हुआ है।
समूचा सेक्टर निवासी वर्ग और व्यापारी वर्ग इस कार्य से बेहद संतुष्ट है। यह विकास कार्य न केवल स्थानीय निवासियों बल्कि गुरुद्वारा साहिब में आने वाली संगत और मार्केट का रुख करने वाले नागरिकों को भी सुविधा प्रदान करेगा।
उद्घाटन के अवसर पर पार्षद प्रेम लता के साथ रेणु, नीलम, अनिकेत, राजेंद्र सिंह, मोहिंदर सिंह, प्रिंस तथा अन्य गण्यमान्य निवासी उपस्थित रहे।