शक्ति सदन संचालन के लिए गैर सरकारी संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित
बिलासपुर 1 दिसम्बर: उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जिला में शक्ति सदन संचालन के लिए गैर सरकारी संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित किए है। उन्होंने बताया कि जिला की इच्छुक पंजीकृत संस्थाएं अपना आवेदन निर्धारित प्रारुप में आवश्यक दस्तावेजों सहित सम्बन्धित जिला बाल विकास परियोजना अधिकारी या जिला कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में आगामी 31 दिसम्बर तक जमा कर सकते है।
उपायुक्त ने बताया कि शक्ति सदन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आश्रय, परामर्श, पुनर्वास तथा अन्य आवश्यक सेवाएं उपलब्ध करवाना है। जिनके संचालन के लिए ऐसी संस्थाओं का चयन किया जाएगा, जिसके पास समाज सेवा क्षेत्र में कार्य अनुभव, आवश्यक संसाधन एवं सेवा प्रदाय क्षमता उपलब्ध हो।
उन्होंने बताया कि गैर सरकारी संगठन का नीति आयोग के दर्पण पोर्टल पर पंजीकृत होना आवश्यक है तथा पंजीकरण का सत्यापन राज्य क्षेत्र के प्रशासनिक सचिव द्वारा किया जाना अनिवार्य होगा। साथ ही बताया कि यदि गैर सरकारी संगठनों द्वारा विदेशी अंशदान प्राप्त किया गया है या प्राप्त करने का प्रस्ताव विचाराधीन है तो संस्था को विदेशी (विनियमन) अधिनियम, 2010 के प्रावधानों की अनुपालना करना अनिवार्य होगा तथा संस्था यह सुनिश्चित करेगी कि समान उदेश्य के लिए किसी अन्य सरकारी स्त्रोत से प्राप्त अनुदान, धनराशि की पूर्णावृति न हो।
उन्होंने बताया कि इस बारे अधिक जानकारी के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय स्थित कल्याण भवन में किसी भी कार्य दिवस को सम्पर्क किया जा सकता है।
================================================
पत्रकार को पितृ शोक, अधिकारियों ने जताई संवेदनाएं
बिलासपुर 1 दिसम्बर: बिलासपुर जिला मुख्यालय में कार्यरत दैनिक जागरण समाचार पत्र के जिला ब्यूरो प्रमुख मनीष गारिया के पिता स्वर्गीय पूर्ण चन्द (63 वर्ष) के निधन होने पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है। शोक संदेश में परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट करते हुए सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के निदेशक राजीव कुमार तथा जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय बिलासपुर के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों ने इश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने ईश्वर से पत्रकार मनीष गारिया और समस्त परिवार को इस दुख की घडी में सम्बल प्रदान करने की कामना की।
स्वर्गीय पूर्ण चन्द पिछले एक वर्ष से बीमारी से पीडित थे तथा गत शनिवार को गांव खनियारा तहसील धर्मशाला जिला कांगडा में उनका निधन हो गया।
==========================================
विश्व एड्स दिवस पर जगातखाना में जागरूक किए कामगार
बिलासपुर 1 दिसम्बर : विश्व एड्स दिवस के अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा बिलासपुर और अफकोंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में जगातखाना क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर टनल में कार्यरत मजदूरों को सचिव रेड क्रॉस सोसाइटी अमित कुमार द्वारा एड्स के कारण, लक्षण, बचाव के उपाय तथा इससे जुडे मिथकों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम के दौरान जगमोहन नेगी ने अपने मैजिक शो के माध्यम से मजदूरों को एड्स और अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति सरल, आकर्षक और प्रभावी तरीके से जागरूक किया। मजदूरों ने इन प्रस्तुतियों से महत्वपूर्ण संदेशों को समझा और उसकी सराहना की।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के नेत्र विशेषज्ञ सुदेश द्वारा सभी मजदूरों की नेत्र जांच की गई और आवश्यक चिकित्सा परामर्श दिया गया। साथ ही प्रतिभागियों को रेड रिबन लगाकर एड्स से बचाव और जागरूकता का संदेश दिया गया।
इस दौरान सभी प्रतिभागियों को एड्स के प्रति सतर्क रहने और समाज में जागरूकता फैलाने की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर आरवीएनएल के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अनुराग, अफकोंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर संदीप शर्मा, एचआर एवं एडमिन इंचार्ज संतोष कुमार, सेफ्टी इंचार्ज पी. संतोकुमार सहित लगभग 60 मजदूर उपस्थित रहे।