विश्व एड्स दिवस
HAMIRPUR-01.12.25-आज दिनाक 1/12/2025 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण चौधरी मार्गदर्शन में ज़िला स्तरीय विश्व एड्स दिवस का आयोजन राज राजेश्वरी कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन भोटा हमीरपुर में किया गया l जिस की अध्यक्षता चिकित्सा अधिकारी डा. नईम अहमद द्वारा की गई l
इस मौके पर भाषण, मेहंदी व रंगोली जैसी प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन भी
किया गया जिन में छात्रों ने एड्स से सम्बन्धी जानकारियाँ अपनी -2
स्पर्धा के माध्यम से प्रस्तुत की l
भाषण प्रतियोगिता में हेमलता को प्रथम, सुमित को द्वितीय व तमना को
तृतीय पुरस्कार मिला l रंगोली प्रतियोगिता में गरिमा को प्रथम, जिया
को सुहानी को तृतीय स्थान पर रहे l मेहंदी प्रतियोगिता में वैशाली
को प्रथम, ममता को द्वितीय व समीक्षा को तृतीय पुरस्कार मिला l
इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डा. नईम अहमद द्वारा एच्. आई. वी. /एड्स
के बारे में विस्तार से जानकारी दी उन्होंने बताया की एच्. आई. वी एक
वायरस है जो प्रतिरक्षा प्रणाली को नुकसान पहुंचाता है और एड्स एक ऐसी
बीमारी है जो एच्. आई. वी. से पीड़ित लोगों में विकसित हो सकती है l इसके
आलावा उन्होंने यौन संचारित संक्रमण के बारे में भी जानकारी दी तथा एच्.
आई. वी. /एड्स (एक्ट) अधिनियम के बारे में भी बताया की इस अधिनियम का
उदेश्य एच्. आई. वी. के शिकार और इससे प्रभावित लोगों को सुरक्षा
प्रदान करना है l उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण
संगठन ने भारत को एड्स मुक्त बनाने के लिए 95:95:95 की रणनीति बनाई है,
इसके मुताबिक पहले 95 का अर्थ देश में एच्. आई. वी संक्रमित लोगों की
अनुमानित संख्या के 95 फीसदी लोगों को उनके एच्. आई.वी. स्टेटस की
जानकारी होना , दुसरे 95 का अर्थ 95 फीसदी पॉजिटिव एआरटी केन्द्रों पर
सतत उपचार होना चाहिए और तीसरा वायरल लोड कम होना चाहिए l उन्होंने यह
भी कहा की हेपेटाइटिस –बी, एच आई.वी, की बीमारी से ज्यादा संक्रामक
है सभी को अपना हेपेटाइटिस –बी का टीकाकरण भी करवाना चाहिए और कहा की
2025- 26 तक वार्षिक नये एच आई वी संक्रमण को कम करना है और 2030 तक
सार्वजनिक स्वास्थ्य खतरे के रूप में एड्स महामारी को समाप्त करने का
लक्ष्य निर्धारित किया है l
इसके आलावा उन्होंने नशे और युवाओ की समस्याओं के बारे में विस्तार से
जानकारी दी l उन्होंने कहा की युवा देश का भविष्य है, युवाओ को नशे से
दूर रहना चाहिए, उन्हें अपने खानपान का ध्यान रखना चाहिए ताकि उनका
स्वास्थ्य ठीक रहे l
इस अवसर पर कालेज के अध्यक्ष मनजीत सिंह डोगरा, प्रधानाचार्य डा. राज
कुमार धीमान ने भी अपने विचार रखे l स्वास्थ्य विभाग से बी० सी०
सी०समन्यक सलोचना तथा आई. सी. टी. सी. काउन्सलर अंजू शर्मा व कालेज के
समस्त स्टाफ में मैडम नीनू व समस्त स्टाफ सहित सभी प्रशिक्षु
उपस्थित रहे l
=====================================
धनेटा के कई गांवों में 2 दिसंबर को बंद रहेगी बिजली
नादौन 01 दिसंबर। विद्युत उपमंडल धनेटा में 2 दिसंबर को लाइनों के आस-पास पेड़ों की काट-छांट के कार्य के चलते गांव डिब, बखरूं, मांजरा, अटियालू, खतरोड़, रामनगर, धोला कवाल, मालग और अन्य गांवों में बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियंता सुशील कुमार ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
======================================
एसडीएम ने अवैध कब्जों पर कार्रवाई और राहत कार्यों की समीक्षा की
भोरंज 01 दिसंबर। एसडीएम शशिपाल शर्मा ने सोमवार को राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक करके उपमंडल में जारी राहत एवं पुनर्वास कार्यों और अवैध कब्जों पर कार्रवाई की प्रगति की समीक्षा की।
इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों तथा फील्ड के कर्मचारियों से कहा कि आम लोगों से संबंधित सभी कार्य तत्परता के साथ पूरे होने चाहिए। इनमें अनावश्यक विलंब नहीं होना चाहिए। अगर किसी आपदा प्रभावित परिवार को राहत राशि प्राप्त करने से संबंधित औपचारिकताएं पूर्ण करने में कोई दिक्कत आ रही है तो उस परिवार का सही मार्गदर्शन करें, ताकि उसे तुरंत लाभान्वित किया जा सके।
शशिपाल शर्मा ने कहा कि अवैध कब्जों के संबंध में अदालत के फैसले की अनुपालना सुनिश्चित करने तथा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के मामलों को रोकने के लिए सभी फील्ड कर्मचारी हर समय अलर्ट रहें। एसडीएम ने कानूनगो सर्कल पट्टा के राजस्व गांव लडवीं में अवैध कब्जों के मामलों में त्वरित कार्रवाई के लिए फील्ड कानूनगो टीना कुमारी की सराहना की तथा अन्य फील्ड कर्मचारियों को भी इनसे प्रेरणा लेने की अपील की।
बैठक में भोरंज के तहसीलदार डॉ. आशीष शर्मा, नायब तहसीलदार, उपतहसील जाहू के नायब तहसीलदार और फील्ड कर्मचारी भी उपस्थित थे।
=====================================
15 तक गेहूं की फसल का बीमा करवाएं हमीरपुर के किसान
फसल के बीमे के लिए प्रति कनाल देना होगा 36 रुपये प्रीमियम
हमीरपुर 01 दिसंबर। प्राकृतिक आपदा जैसे सूखा, बाढ़, जलभराव और ओलावृष्टि इत्यादि से फसलों को होने वाले नुक्सान की भरपाई के लिए आरंभ की गई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ रबी सीजन 2025-26 के दौरान भी उठाया जा सकता है। इसी योजना के तहत वर्तमान रबी सीजन में गेहूं की फसल के लिए जिला हमीरपुर की सभी तहसीलें और उपतहसीलें अधिसूचित की गई हैं। जिला के किसान 15 दिसंबर तक अपनी फसल का बीमा करवा सकते हैं।
कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. शशिपाल अत्री ने बताया इस संबंध में सरकार द्वारा जारी अधिसूचना विभाग की वेबसाइट एचपीएग्रीकल्चर डॉट कॉम पर भी उपलब्ध है। उपनिदेशक ने बताया कि योजना का मुख्य उद्देश्य प्रभावित किसानों को वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाना तथा उनकी आय को सुनिश्चित करना है ताकि वे अपने कृषि कार्य को सुचारू ढंग से जारी रख सकें।
उपनिदेशक ने बताया कि सरकार द्वारा अधिसूचित तहसीलों और उपतहसीलों में गेहूं की फसल उगाने वाले काश्तकार और बटाईदार सहित सभी किसान अपनी फसल का बीमा करवा सकते हैं। योजना के अंतर्गत सभी ऋणी किसानों को वित्तीय संस्थाओं द्वारा स्वतः ही बीमित किया जाएगा। यदि कोई ऋणी किसान योजना का लाभ नहीं उठाना चाहता है तो वह इस बारे में अपना घोषणा पत्र संबंधित बैंक शाखा में जमा करवा सकता है। अऋणी पात्र किसान अपना फोटो पहचान पत्र, आधार कार्ड और अपनी भूमि के कागजात सहित बीमा कंपनी के कार्यालय या नजदीकी लोक मित्र केंद्र, बैंक अथवा ऑनलाइन माध्यम से अपनी फसलों का बीमा करवा सकते हैं। किसी भी प्रकार के परामर्श के लिए किसान कृषि विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।
उपनिदेशक ने बताया कि जिला हमीरपुर में रबी सीजन 2025-26 के लिए क्षेमा जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड अधिसूचित की गई है। गेहूं की फसल के बीमे के लिए किसानों को प्रति हैक्टेयर 900 रुपये यानि 36 रुपये प्रति कनाल प्रीमियम देना होगा। इसकी बीमित राशि 60,000 रुपये प्रति हैक्टेयर होगी।
अधिक जानकारी के लिए बीमा कंपनी के जिला पर्यवेक्षक संदीप कुमार के मोबाइल नंबर 79866-45536 और राज्य पर्यवेक्षक अरुण कुमार के मोबाइल नंबर 93185-75000 पर संपर्क किया जा सकता है।
उपनिदेशक ने जिला किसानों से 15 दिसंबर से पहले अपनी गेहूं की फसल का बीमा करवाने की अपील की है।
=============================================
प्राकृतिक खेती पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भी गंूजा गांव हरनेड़ का नाम
हमीरपुर 01 दिसंबर। हिमाचल प्रदेश सरकार के प्रोत्साहन से प्राकृतिक खेती मंे एक नई शुरुआत करने वाले हमीरपुर के निकटवर्ती गांव हरनेड़ और इस गांव के प्रगतिशील किसान ललित कालिया के मॉडल का उल्लेख एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भी प्रमुखता से किए जाने से ललित कालिया एवं गांव हरनेड़ के अन्य किसान काफी गदगद हैं।
दक्षिण-पूर्व एशियाई देश लाओस की राजधानी विएंटिन में 25 से 27 नवंबर तक ‘प्राकृतिक खेती और एग्रो-इकोलॉजी’ पर आयोजित एक अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस के दौरान हिमाचल की संस्था ‘हिमररा’ ने प्रदेश के दस गांवों को कुदरती गांव यानि पूरी तरह प्राकृतिक खेती वाले गांव बनाने संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसे कांफ्रेंस में काफी सराहना मिली।
‘हिमररा’ के संस्थापक एवं जाने-माने कृषि वैज्ञानिक डॉ. डीके सडाना ने कांफ्रेंस के दौरान अपनी प्रेजेंटेशन में हिमाचल प्रदेश के तीन गांवों के प्राकृतिक खेती के मॉडल को प्रमुखता से प्रस्तुत किया। इस प्रेजेंटेशन में हमीरपुर के गांव हरनेड़ के ललित कालिया, जिला मंडी के गांव कठेओ की कला देवी और पांगणा के सोमकृष्ण को चैंपियन किसानों के रूप में उल्लेख किया गया। इन किसानों ने प्राकृतिक खेती में उत्कृष्ट कार्य किया है और अन्य किसानों को भी प्रेरित करके अपने गांव को पूरी तरह प्राकृतिक खेती युक्त बनाने में सराहनीय योगदान दिया है।
लाओस से डॉ. डीके सडाना से मोबाइल फोन पर जानकारी मिलने के बाद ललित कालिया ने बताया कि गांव हरनेड़ के लिए यह गर्व की बात है।
ललित कालिया ने बताया कि रासायनिक खाद और जहरीले कीटनाशकों के दुष्प्रभावों को देखते हुए उन्होंने कुछ वर्ष पूर्व प्राकृतिक खेती को अपनाने का निर्णय लिया तथा अपनी पुश्तैनी जमीन पर प्राकृतिक विधि से फसलें लगानी शुरू कीं। ललित कालिया की इस पहल को कृषि विभाग की आतमा परियोजना के अधिकारियों के मार्गदर्शन ने नए पंख प्रदान किए। आतमा परियोजना के माध्यम से ही ललित कालिया ‘हिमररा’ नेटवर्क के संपर्क में आए और प्राकृतिक खेती को बल देने के लिए उनके मन में पुराने देसी बीजों के संरक्षण का विचार आया।
आज उन्हांेने अपने घर में ही गेहूं और मक्की के साथ-साथ कई पारंपरिक मोटे अनाज, दलहनी और तिलहनी फसलों तथा सब्जियों के प्राचीन देसी बीजों का एक अच्छा-खासा बैंक तैयार कर लिया है।
प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की दिशा में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रयासों की सराहना करते हुए ललित कालिया का कहना है कि इस विधि से तैयार फसलों के लिए अलग से उच्च खरीद मूल्य का प्रावधान करके मुख्यमंत्री ने प्रदेश के किसानों को बहुत बड़ी सौगात दी है। उनका कहना है कि प्रदेश सरकार के इन प्रयासों के निसंदेह, काफी अच्छे परिणाम सामने आएंगे और लोग बड़ी संख्या में प्राकृतिक खेती की ओर अग्रसर होंगे।
==========================================
विश्व एड्स दिवस पर आईटीआई लंबलू के विद्यार्थियों ने निकाली रैली
लंबलू 01 दिसंबर। विश्व एड्स दिवस पर सोमवार को आईटीआई लंबलू में एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर काउंसलर रीतू शर्मा और शिखा ठाकुर तथा स्वास्थ्य विभाग से अरविंद शर्मा ने विद्यार्थियों को एचआईएवी एवं एड्स के फैलने के कारणों और इससे बचाव के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान भाषण प्रतियोगिता और पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई तथा लंबलू बाजार में जागरुकता रैली भी निकाली गई।
कार्यक्रम के आयोजन के लिए स्वास्थ्य विभाग का धन्यवाद करते हुए संस्थान के प्रधानाचार्य अनिल पठानिया और अनुदेशक प्रवीण कुमार ने भी विद्यार्थियों को एचआईवी-एड्स से बचाव के विषय में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केवल सावधानी एवं बचाव ही एचआईवी-एड्स का इलाज है।
-0-