CHANDIGARH,28.11.25-चंडीगढ़ नगर निगम के 950 सफाई कर्मचारियों के लिए आज एक बड़ी राहत की घोषणा की गई है। पिछले कई महीनों से लंबित गुड़, तेल, साबुन तथा पिछले एरियर का भुगतान नगर निगम प्रशासन ने जारी कर दिया है। कुल 3 करोड़ रुपये की यह राशि जल्द ही कर्मचारियों के खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी, जिससे कर्मचारियों में खुशी और संतोष का माहौल है।

आज नगर निगम कार्यालय में सफाई कर्मचारियों ने पूर्व मेयर एवं पार्षद राजेश कालिया के नेतृत्व में ढोल-नगाड़ों के साथ मेयर हरप्रीत कौर बबला का स्वागत किया और उन्हें हार पहनाकर सम्मानित किया। सफाई कर्मचारियों ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा का भी विशेष धन्यवाद किया। उनका कहना था कि दोनों नेताओं की निरंतर फॉलो-अप और संकल्प के कारण ही यह लंबित मामला हल हो पाया है।

सफाई कर्मचारियों ने बताया कि गुड़-तेल-साबुन का भत्ता और पुराना एरियर लंबे समय से रुका हुआ था। कर्मचारियों ने कहा कि जब भी वे अपनी समस्या लेकर मेयर हरप्रीत कौर बबला और प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा के पास पहुंचे, उन्हें हर बार पूरा समर्थन मिला। आज की राहत को उन्होंने दोनों नेताओं की संवेदनशीलता और प्राथमिकता का परिणाम बताया।

पूर्व मेयर एवं पार्षद राजेश कालिया ने कहा कि सफाई कर्मचारी शहर की स्वच्छता व्यवस्था की रीढ़ हैं और उनके अधिकारों की रक्षा करना सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि 3 करोड़ रुपये की राशि जारी करवाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर लगातार प्रयास किए गए, जिसके बाद यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।

प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने कहा कि भाजपा हमेशा गरीब, मजदूर, सफाई कर्मचारी और समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज़ बनकर खड़ी रही है और आगे भी मजबूती से खड़ी रहेगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि कर्मचारियों की हर समस्या का समाधान पूरी प्रतिबद्धता के साथ किया जाएगा।

950 कर्मचारियों के लिए गुड़-तेल-साबुन व एरियर की राशि जारी होने की घोषणा के बाद पूरे नगर निगम में उत्साह और संतोष का वातावरण रहा। कर्मचारियों ने कहा कि इस कदम से उनका मनोबल और बढ़ा है और वे पहले से ज्यादा समर्पण के साथ शहर की स्वच्छता बनाए रखने में योगदान देंगे।