हिसार, 26 नवंबर : हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी अपना सम्मान करवाने के लिए हिसार के खरक पुनिया में पहुंचे थे, दर्जनों गांवों में खेतों के बदतर हालात देखे होंगे। उन खेतों में खड़ा पानी, ना मुआवजा और ना ही अगली फसल की आस है। किसान सिर्फ प्रताडऩा झेल रहे हैं।
दुष्यंत चौटाला बुधवार को जननायक जनता पार्टी के आगामी 7 दिसम्बर को जुलाना में आयोजित पार्टी के 8वें स्थापना दिवस को लेकर उकलाना हलके का दौरा कर रहे थे। उन्होंने गांव बयानखेड़ा, ज्ञानपुरा, खरक पूनिया, बधावड, लितानी, कल्लरभैणी में कई कार्यक्रमों में पहुंचकर कार्यकर्ताओं व ग्रामवासियों को रैली का निमंत्रण दिया। लोगों को संबोधित करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा मौजूदा सरकार प्रदेश में हर वर्ग को प्रताडि़त कर रही है व सबसे ज्यादा किसानों को प्रताडि़त किया जा रहा है। हैरत की बात है कि पिछले दिनों खरक पुनिया गांव में सम्मान समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अनेक गांवों में बाढ़ का भरा हुआ पानी देखा। ये पानी अभी भी खेतों में खड़ा है। प्रशासन और सरकार खेतों से अभी तक पानी निकालने की व्यवस्था नहीं कर पाई। ना ही किसानों को अभी तक मुआवजा दिया गया। ऐसे में अगली फसल की बुआई के आसार भी पूरी तरह खत्म दिखाई दे रहे हैं। पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 2023 में जब प्रदेश के 12 जिलों में बाढ़ आई थी, गठबंधन में जेजेपी की सरकार थी। उस समय सातवें दिन मुआवजे के पैसे किसानों के खाते मे आ गए थे। आज किसान की सुध लेने वाला कोई नहीं है। मुख्यमंत्री खुद अभी कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री जिन सडक़ों से गुजरते हुए अपना सम्मान करवाकर गए हैं, वहां पर अभी तक फसलें पानी में डूबी हुई है। ना उन खेतों का आज तक पानी उतरा है और ना ही किसानों के राहत के रूप में एक पैसा मिला है। पहले वाली फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है और दूसरी फसल की बिजाई शुरू होने का समय है। फिर भी किसान खाली हाथ है। दूसरी फसल की मंडियों में किसान की फसल खरीदने की कोई व्यवस्था नहीं है। जीरी की फसल में 350 से 400 रुपए तक की कटौती की जा रही है बाजरा 2775 एम एसपी होने के बावजूद 1800 रुपए में किसान आढ़ती को बेचने को मजबूर है। बुढ़ापा पेंशन केवल 200 रुपए बढ़ाने की सरकार ने घोषणा की और दूसरी तरफ 38,000 बुजुर्गों की पेंशन काट दी गई। लाडो लक्ष्मी योजना के नाम पर प्रदेश मे महिलाओं बेटियों के साथ धोखा किया गया। एक लाख फार्म भरवाए गए और उसमें से 75 प्रतिशत कैंसिल कर दिए गए। बाकी बची 25 प्रतिशत महिलाओं को 6 महीने बाद खाते में पैसे आएंगे। झूठा आश्वासन दिया गया ये सब हालत इसलिए है क्योंकि आज किसान की बात करने वाला कोई नेता विधानसभा नहीं है। दुष्यंत चौटाला ने रैली का न्यौता देते हुए कहा कि अगर आप लोग भारी संख्या में जुलाना रैली रैली में पहुंच कर अपनी उपस्थिति सरकार के विरुद्ध दर्ज करवाएंगे तो निश्चित तौर पर मौजूदा संख्या सरकार अपनी तानाशाही नीतियों में बदलाव करने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि आप सभी कार्यकर्ताओं ने हर परिस्थिति के अंदर संगठन को मजबूत करने का काम किया है। आपकी मेहनत से 2029 में जेजेपी की प्रदेश में सरकार बनेगी और फिर से कल्याणकारी योजनाओं को लागू भी किया जाएगा।
इस मौके पर राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, जिला प्रभारी अनिल बालकिया, जिला प्रधान अमित बूरा, अनिल शर्मा, जिला प्रवक्ता रवि आहूजा, रोहतास कंडूल, नरेश पुनिया, होशियार सिंह बिठमड़ा, बबलू, अनिल शर्मा, एससी सेल के जिला प्रधान विजेंदर, ओमप्रकाश मंत्री, बबलू गोदारा, गुलाब सिंह खेदड़, पार्षद कमल कायत व जितेंद्र श्योराण सहित अन्य मौजूद रहे।