हिसार, २३ नवंबर : जननायक जनता पार्टी की एक बैठक रविवार को हांसी के रेस्ट हाऊस में में हुई। बैठक में हल्के के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
इस बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कर्ण सिंह देपल ने शिरकत की।
जेजेपी नेता व नवनियुक्त हलका प्रधान राजेंद्र सोरखी ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ अजय सिंह चौटाला, पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला, प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा, जिला अध्यक्ष अमित बूरा व अनिल बालकिया से विचार विमर्श कर राजेन्द्र सोरखी को हांसी हल्के का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसी के साथ हांसी कार्यकारिणी में हल्का प्रधान राजेन्द्र सोरखी के अलावा
वरिष्ठ उप-प्रधान मंगल राम, सूरजमल यादव, धर्मेंद्र दुल को नियुक्त किया गया है। उप-प्रधान पद के लिए मनफुल बूरा, मनोज कुमार, प्रदीप कुमार, विजय पानू, पूर्व सरपंच व
प्रधान महासचिव पद पर राम अवतार यादव को नियुक्त किया गया है।महासचिव पद पर डॉ. प्रमोद सैन
कुलदीप बिसला, प्रवीण सैन, सोनू, दीपू व सचिव पद पर प्रेम सिंह, मनजीत सिंह, अनूप व संदीप सूरा को नियुक्त किया गया है। कोषाध्यक्ष ऋषि कुमार मलिक, प्रचार सचिव महेन्द्र मलिक, संदीप व संगठन सचिव
सत्यवान मलिक को बनाया गया है। कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित गणमान्य सदस्यों में इन्द्र सिंह फौजी,
कर्ण सिंह मलिक, डॉ. अजित ओडीएम, सुरेन्द्र फौजी मेहन्दा, शिवकुमार कुलाना, शमशेर ढुल, सुरेश दूहन, राममेहर बामल फौजी, विजय सरपंच ढाणी सांकरी, आजाद ढाण्डा, हांसी, मोन्टी जैन हांसी, बाली भाटोल, संदीप सिंगल रामायण, कमल थुराना, नरेश मलिक व पवन मलिक उमरा को नियुक्त किया गया है।
इस मौके पर पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए हांसी हल्के से जुलाना में आयोजित पार्टी के ८वें स्थापना दिवस पर हांसी हल्के के प्रभारी डॉ अजीत ओडीएम ने कहा पूरे प्रदेश के कार्यकर्ताओ व आमजन के अंदर स्थापना दिवस पर आयोजित रैली को लेकर भारी उत्साह है जिस तरह वर्ष २०१८ के अंदर जींद की पावन धरती के पांडु पिंडारा के मैदान में प्रदेश से लाखो की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओ ने पार्टी की स्थापना कर प्रदेश में गठबन्धन कि सरकार बनाने का काम किया इसी प्रकार ७ दिसंबर २०२५ को जुलाना में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में पहुंच कर प्रदेश की तानाशाही सरकार की नींव को उखाड़ने का काम कर प्रदेश में बदलाव लाने का काम करेगी और ९० हलकों में से सबसे ज्यादा संख्या में लोग रैली में हांसी हल्के से पहुंचेंगे हांसी हल्के में प्रत्येक गांव में जाकर स्थापना दिवस समारोह का निमंत्रण दिया जा रहा है इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य करण सिंह देपल , प्रदेश महासचिव डॉ अजीत ओ डी एम , हल्का अध्यक्ष राजिंदर सोरखी , विधानसभा पूर्व प्रत्याशी शमशेर ढुल, जिला प्रवक्ता रवि आहूजा जिला महासचिव बाली भाटोल, पार्टी के वरिष्ठ नेता इंद्र फौजी, सतबीर सरपंच, पूर्व हल्का प्रधान कपिल नेहरू, संदीप सिंघल उपस्थित रहे।