जल तरंग जोश महोत्सव – 2025 का अंतिम दिन रहेगा विभिन्न जनउपयोगी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सराबोर

बिलासपुर,22.11.25जल तरंग जोश महोत्सव – 2025 के आखिरी दिन जिला प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, मनोरंजन और कला-संस्कृति से जुड़े विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन सभी गतिविधियों का उद्देश्य जनहित सेवाओं को सुलभ बनाना और प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है।

डीसी बिलासपुर राहुल कुमार ने बताया कि महोत्सव स्थल पर सुबह 10ः30 बजे से शाम 5ः00 बजे तक मल्टीस्पेशलिटी हेल्थ चेक-अप कैंप आयोजित किया जाएगा, जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य जांच सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। इसी अवधि में दिव्यांगजन के लिए मेडिकल बोर्ड भी उपस्थित रहेगा, जो पात्र लाभार्थियों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करेगा।

दिव्यांगजन हेतु एडीआईपी (ADIP) योजना के अंतर्गत मूल्यांकन शिविर भी आयोजित होगा। इसमें वे लाभार्थी शामिल हो सकेंगे जिनकी दिव्यांगता 40 प्रतिशत या उससे अधिक है, वैध दस्तावेज मौजूद हैं, यूडीआईडी कार्ड उपलब्ध है तथा मासिक आय 2,25,000 रूपए से अधिक नहीं है। इच्छुक लाभार्थियों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ दो पासपोर्ट आकार के फोटो लाने होंगे।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत मूल्यांकन शिविर लगाया जाएगा। इसमें वे नागरिक शामिल हो सकेंगे जिनकी मासिक आय 15,000 रूपए से कम है और जो किसी भी सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त नहीं हैं। आधार कार्ड और दो पासपोर्ट आकार के फोटो अनिवार्य रहेंगे।

इसके साथ ही ब्लड डोनेशन कैंप सुबह 10ः30 बजे से शाम 4ः00 बजे तक, हेल्दी बेबी शो दोपहर 12ः00 बजे से 1ः00 बजे तक, तथा दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए फैशन शो दोपहर 1ः00 बजे से 3ः00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। शाम 7ः00 बजे से 7ः20 बजे तक बॉडी बिल्डिंग शो दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहेगा।
सांस्कृतिक संध्या में नाटी स्टार कुलदीप शर्मा तथा इंडियन आइडल फेम कुमार साहिल अपनी प्रस्तुतियों से महोत्सव की अंतिम शाम को यादगार बनाएंगे।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर जल क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया जाएगा। जल तरंग जोश महोत्सव का अंतिम दिन विविध गतिविधियों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ जनभागीदारी का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करेगा।

==============================================

दावा रहित जमा अभियान पर उप-बैठक आयोजित
बिलासपुर, 22 नवम्बर: वित्तीय क्षेत्र में अदावाकृत संपत्ति एवं अदावाकृत निधियों के कुशल, पारदर्शी और त्वरित निपटान को सुनिश्चित करने हेतु आरबीआई द्वारा एक अक्तूबर से 31 दिसंबर 2025 तक चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत आज यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, बिलासपुर में एक महत्वपूर्ण उप-बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अग्रणी जिला प्रबंधक, चंद्रशेखर यादव ने की। बैठक में जिला के विभिन्न बैंकों के अधिकारियों एवं बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में अब तक की प्रगति की समीक्षा की गई तथा अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आगे की रणनीतियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई।
अग्रणी जिला प्रबंधक, चन्द्र शेखर यादव ने बताया कि आरबीआई की इस पहल का उद्देश्य वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना और बैंकिंग प्रणाली में पारदर्शिता सुनिश्चित करना है। उन्होंने अवगत कराया कि जिला बिलासपुर में वर्तमान में कुल 46,784 खातों में लगभग 14.02 करोड़ रूपये की राशि अदावाकृत (नदबसंपउमक) पड़ी हुई है, जिसे पुनः सक्रिय करने का लक्ष्य रखा गया है।
बैठक के दौरान प्रस्तुत प्रगति रिपोर्ट में बताया गया कि जिला के विभिन्न बैंकों द्वारा अब तक लगभग 55 लाख रूपये की दावा रहित राशि का निपटान किया जा चुका है और बीमा कंपनियों द्वारा लगभग 15 लाख रूपये की लंबित दावों का सफल सेटलमेंट किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस अभियान से बैंकिंग क्षेत्र में न केवल पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि निष्क्रिय खातों को पुनः सक्रिय कर ग्राहकों को उनके भूले-बिसरे खातों एवं जमा राशि का लाभ प्राप्त होने में सहूलियत होगी। ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता का अभाव एक प्रमुख चुनौती है, जिसके लिए सभी बैंकों को अधिक से अधिक जन-जागरूकता गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति या उसके परिजन के नाम पर बैंक या बीमा कंपनियों में कोई खाता, जमा राशि अथवा दावा लंबे समय से लंबित है, तो घबराने की आवश्यकता नहीं है। इस विशेष अभियान के दौरान संबंधित बैंक शाखा में क्लेम फॉर्म भरकर आधार कार्ड, वोटर आईडी आदि ज्ञल्ब् दस्तावेज प्रस्तुत कर एवं वारिस क्लेम की स्थिति में मृत्यु प्रमाण पत्र व अन्य आवश्यक दस्तावेज जमा कर आसानी से अपनी राशि वापस प्राप्त की जा सकती है। उन्होने बताया कि इस प्रक्रिया में किसी प्रकार का कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाता है।