जयसिंहपुर, 20 नवम्बर :- आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा ने वीरवार को ग्राम पंचायत हलेड़ में 43 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले जल शक्ति विभाग के उप मंडल कार्यालय हारसी स्थित हलेड़ के भवन का शिलान्यास किया। इस अवसर पर एपीएमसी चेयरमैन निशु मोंगरा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
मंत्री ने हलेड़ और आसपास की पंचायतों को बधाई देते हुए कहा कि इस नए उप मंडल कार्यालय के खुलने से कुल 17 पंचायतें सीधे तौर पर लाभान्वित होंगी। स्थानीय निवासियों को पेयजल संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए लंबागांव तक जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
उन्होंने आश्वासन दिया कि इस भवन का निर्माण कार्य 6 माह के भीतर पूरा कर लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा लंबागांव में जल शक्ति विभाग का मंडल खुलवाने के बाद, उप मंडल कार्यालय खुलवाने के चलते जन कल्याण और विकास की सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया है। सरकार ने स्थानीय लोगों की मांग को सुना है और इससे लोगों की जल शक्ति विभाग की सेवाएं आसानी से उपलब्ध होंगी।
विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए, मंत्री ने कहा कि हलेड़ - मुंगल सड़क को विधायक प्राथमिकता में शामिल कर लिया गया है और जल्द ही इसका नए सिरे से निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शहीद नील कमल के नाम पर हलेड़ स्कूल का नामकरण किया गया है। उन्होंने यह कहा कि सड़क के साथ नालों के निर्माण के लिए खंड विकास कार्यालय से 6 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत करवा दी गई है, और स्थानीय मांग पर उन्होंने इस सड़क के निर्माण कार्य के लिए विधायक निधि से 3 लाख रुपए अतिरिक्त देने की भी घोषणा की। इसके अतिरिक्त, उन्होंने हलेड़ में 20 लाख रुपए की लागत से एक खेल मैदान के निर्माण का भी आश्वासन दिया।
एपीएमसी चेयरमैन निशु मोंगरा ने इस मौके पर कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में जयसिंहपुर की सब्जी मंडी के जीर्णोद्धार के लिए 23 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं, जिसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि पंचरुखी में प्रस्तावित सब्जी मंडी भवन का भी निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए आज ही भूमि का निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत डढवाल, स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान कमलजीत, तहसीलदार ललित कुमार, बीडीओ सिकंदर कुमार, सचिव एपीएमसी शगुन सूद, अधिशासी अभियंता जल शक्ति सरवन ठाकुर, अधिशाषी अभियंता बिजली बोर्ड कुलदीप शर्मा, कांग्रेस नेता ओपी धीमान, केसर कटोच सहित विभिन्न पंचायत प्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौजूद रहे।