कदरेटी पुल से पीरबिन्दली रोड 26 नवम्बर तक यातायात के लिए बंद रहेगा
धर्मशाला 20 नवंबर: उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए अधिसूचना जारी की है कि देहरा उपमंडल के अन्तर्गत कदरेटी पुल से पीरबिन्दली सड़क के मरम्मत कार्य के चलते यह मार्ग 26 नवंबर 2025 तक हर प्रकार के यातायात के लिए पूर्ण रूप से बंद रहेगा। इस दौरान गाड़ियों की आवाजाही के लिए वाया बस्सा-जरपाल बलदोआ-हारचकियाँ-लंज तथा सपेल-करलू-परगोर- हारचकियाँ-लंज मार्गों का उपयोग किया जाएगा। उन्होने लोगों से सहयोग की अपील की है।

=========================================

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला में राष्ट्रीय शोध कार्यशाला का आयोजन

धर्मशाला, 20 नवंबर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला में आयोजित पी.एम. ऊषा मेरु द्वारा वित्त पोषित शोध प्रविधि, मानविकी एवं वाणिज्यिक विषय पर आधारित साप्ताहिक कार्यशाला के चतुर्थ दिवस पर उच्च शिक्षा विभाग से सेवानिवृत आचार्य डॉ. प्रेम भारद्वाज ने अनुसंधान डिजाइन और अनुसंधान परियोजना तथा क्षेत्र अध्ययन विधियाँ विषयों पर प्रकाश डाला। उन्होंने समाजशास्त्र को शोध आधारित वैज्ञानिक विधि द्वारा जानने पर बल दिया तत्पश्चात् कार्यशाला के तृतीय सत्र में केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला, राजनीति विज्ञान विभाग से प्रो. मृदुला शारदा ने सामाजिक विज्ञान और आधुनिक प्रौद्योगिकी में अनुसंधान विषय तथा चतुर्थ सत्र में अर्थशास्त्र विभाग के सहायक आचार्य डॉ. कमल सिंह ने डेटा विश्लेषण एसटीएटीए, एसपीएसएस सहित विषय पर व्याख्यान दिया। मंच का संचालन वाणिज्य विभाग के समन्वयक और कार्यशाला के सह संयोजक डॉ. कुलदीप चन्देल ने किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विधिवत् सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। क्षेत्रीय केन्द्र के निदेशक प्रो. कुलदीप अत्री कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इस अवसर पर सह संयोजक के रूप में डॉ. कुलदीप चन्देल, डॉ. किशोर कुमार, डॉ. राजकुमार, डॉ. तिलकराज, डॉ. सुखवीर, डॉ.विपिन, डॉ. रोहित वर्मा तथा कंचन बाला उपस्थित रहे।