उत्कर्ष अभियान के तहत सरकारी योजनाओं की दी जानकारी
राख में जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम आयोजित
धर्मशाला, 15 नवंबर। उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत पालमपुर उपमंडल के राख में आज जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई, साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा विकासात्मक प्रदर्शनियां भी लगाई गईं।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एडीएम कांगड़ा शिल्पी वेक्टा रहीं। उन्होंने बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर जनजातीय समाज के उत्थान के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक समयबद्ध ढंग से पहुंचे, इसके लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है।
एडीएम ने जानकारी दी कि उत्कर्ष अभियान के तहत जिला कांगड़ा की 6 ब्लॉक की 16 पंचायतों के 19 जनजातीय गांवों को शामिल किया गया है। इन गांवों में सभी सरकारी योजनाओं के शत-प्रतिशत लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित करने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह जागरूकता अभियान तक चलेगा, ताकि सभी चयनित जनजातीय गांवों के लोग लाभांवित हो सके।
इस अवसर पर बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला रेड क्रॉस सोसाइटी सहित विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन किया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए पंचायत प्रधान अनु कुमारी ने पंचायत के विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने स्वच्छता और नशा मुक्ति जैसे सामाजिक अभियानों पर भी प्रकाश डाला।
इस अवसर पर स्थानीय बच्चों और सांस्कृतिक दलों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गईं ।
एडीएम ने मौके पर स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनीं और उनके समाधान का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में जिला परियोजना अधिकारी आलोक धवन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, पंचायत प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।
==========================================
राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर धर्मशाला में परिचर्चा आयोजित
बढ़ती भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता का संरक्षण विषय पर हुआ विमर्श

धर्मशाला, 15 नवम्बर: राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर आज धर्मशाला में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य विषय था बढ़ती भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता का संरक्षण, जिसमें विभिन्न मीडिया प्रतिनिधियों तथा विशेषज्ञों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र की आधारशिला है और उसकी विश्वसनीयता बनाए रखना समय की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हर पत्रकार को निष्पक्ष और संतुलित रिपोर्टिंग करनी चाहिए। किसी भी समाचार का फालो-अप उतना ही महत्वपूर्ण है जितना पहली रिपोर्ट। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में भ्रामक सूचनाओं की पहचान के लिए डाटा टूल्स और तकनीकी माध्यमों का उपयोग अनिवार्य हो गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग डाटा टूल्स के इस्तेमाल की दिशा में पत्रकारों को प्रशिक्षण उपलब्ध करवाने के लिए तत्पर है।
इस अवसर पर केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के अनुसंधान निदेशक (न्यू मीडिया) और मीडिया विशेषज्ञ प्रो. प्रदीप नायर ने मुख्य वक्ता के रूप में परिचर्चा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भ्रामक सूचना आज केवल स्थानीय नहीं बल्कि वैश्विक समस्या बन चुकी है। ऐसी सूचनाओं को प्रकाशित होने से रोकने के लिए तथ्य-जांच को पत्रकारिता की मूलभूत प्रक्रिया का हिस्सा बनाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि गूगल जैसी कई वैश्विक संस्थाएं भी पत्रकारों के लिए फैक्ट-चेकिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करती हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश भी अपने स्तर पर स्थानीय पत्रकारों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर सकता है ताकि उन्हें आधुनिक तकनीकों और सत्यापन उपकरणों का लाभ मिल सके।
इस अवसर स्थानीय मीडिया प्रतिनिधियों ने भी बढ-चढ़ कर परिचर्चा में भाग लिया और भ्रामक सूचनाओं के प्रकाशन पर रोक लगाने के सम्बन्ध में अपने विचार सांझा किए। उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में भ्रामक जानकारी फैलने की गति कई गुना बढ़ गई है, ऐसे में मीडिया संस्थानों और पत्रकारों की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है।
जिला लोक सम्पर्क अधिकारी विनय शर्मा ने इस अवसर मुख्यातिथि का स्वागत किया और बढ़ती भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता का संरक्षण के विषय पर अपने विचार रखे।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जसवाल सहित विभिन्न मीडिया संस्थाओं के पत्रकार उपस्थित रहे।
==========================================
सिद्धपुर विद्युत उपकेन्द्र के तहत 17 नवंबर को बिजली बंद

धर्मशाला, 15 नवंबर: विद्युत उपमंडल सिद्धपुर, सहायक अभियंता संतोष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि विद्युत उपकंेद्र 33/11 केवी स्व स्टेशन सिद्धपुर में आने वाले विधान सभा के शीतकालीन सत्र के दृष्टिगत बिजली की लाइनों एवमं विद्युत उपकरणों के जरुरी रख रखाव के लिए 17 नवंबर 2025 को सुबह 9ः30 से सायं कार्य समाप्ति तक सिद्धबाड़ी, योल, योल बाजार, नरवाना, सिद्धपुर, होडल, घुरलु, फतेहपुर, सुक्कड़, बागणी, होटल क्लब मोहिंद्रा, दाडनू, चोहला, रक्कड़, खनियारा, बन्नी बंनोरडू, मोहली, तपोवन, झिओल, बरवाला, थातरी, खरोता, धलँू, तगरोटी, रमेढ़, टंग, स्लेट गोदाम, गयातो मोनेस्टरी, चतेहर, थेरु, जलोह, तंगरोटी, उथडा ग्राँ, टंग बाजार, बलेहड, नरवाना, कस्बा, खिडकु, सालिग, कण्ड कारडियाणा, टिकरी, बगिआडा, जूल, तिरंगा, मछहां, अन्दराड, दाडी, बड़ोल, लोअर बड़ोल, लोअर दाड़ी, धौलाधार काॅलोनी, शीला चैक, शीला, पासू, भटेहड, कनेड, लोअर सुक्कड आदि क्षेत्रों मे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने या अन्य आकस्मिक आपदा में ये कार्य स्थगित या आंशिक रूप से किया जा सकता है। उन्होंने साधारण जनता से विद्युत विभाग को सहयोग की अपील भी की है।