एनएसआईसी ने युवाओं को उद्यमिता के लिए किया प्रेरित

मंडी, 15 नवम्बर। राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (एनएसआईसी) मंडी ने सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के मैनेजमेंट विभाग में शुक्रवार को भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय की ईएसडीपी योजना के तहत उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम (ईएपी) आयोजित किया। कार्यक्रम में 130 छात्रों ने भाग लिया। इसका उद्देश्य युवाओं में उद्यमिता की समझ बढ़ाना और रोजगार लेने के बजाय रोजगार सृजक बनने की प्रेरणा देना रहा।

एनएसआईसी मुख्य प्रबंधक लोकेश भाटिया ने उद्यमिता के महत्व, संभावनाओं और एक सफल उद्यमी के गुणों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने छात्रों को सरकारी योजनाओं तथा उपलब्ध प्रशिक्षण अवसरों के बारे में तथा भारत सरकार कि रैम्प योजना, एटीआई योजना, एससी एसटी हब जैसी योजनाओं के अंतर्गत एनएसआईसी प्रशिक्षण केन्द्र पुलघराट मंडी में चल रहे निशुल्क कौशल प्रशिक्षणों के बारे में भी छात्रों को अवगत कराया।

जिला उद्योग केन्द्र मंडी के दिलीप भारद्वाज ने उद्योग विभाग की विभिन्न योजनाओं, स्वरोजगार के अवसरों और एमएसएमई क्षेत्र की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। सफल उद्यमी स्वर्ण आभा के संस्थापक विवेक आनंद ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि किसी भी उद्यम की सफलता के लिए आइडिया, कौशल, धैर्य और समर्पण सबसे महत्वपूर्ण हैं।

मैनेजमेंट विभाग के डीन पवन चांद ने बताया कि कार्यक्रम के सभी सत्र प्रतिभागियों को उद्यमशीलता की समझ और आवश्यक मूलभूत ज्ञान उपलब्ध कराने पर केंद्रित रहे। कार्यक्रम में एसपीयू के डीन एकेडमिक डॉ करण गुप्ता, डॉ बलबीर, डॉ शिवान, ऋचा ठाकुर, अमन और एनएसआईसी समन्वयक विनय कुमार उपस्थित रहे।
======================================

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर हमीरपुर में भी आयोजित की जाएगी पत्रकार संगोष्ठी

हमीरपुर 15 नवंबर। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के उपलक्ष्य पर इस वर्ष भी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से रविवार को प्रेस रूम में पत्रकारों के लिए एक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। दोपहर करीब 12 बजे आरंभ होने वाली इस संगोष्ठी में राष्ट्रीय प्रेस परिषद की ओर से इस वर्ष के राष्ट्रीय प्रेस दिवस के लिए दिए गए विषय ‘बढ़ती भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता’ यानि Safeguarding Press Credibility Amidst Rising Misinformation पर चर्चा की जाएगी।
संगोष्ठी के दौरान जिला मुख्यालय के पत्रकार इस विषय पर अपने विचार रखेंगे। जिला लोक संपर्क अधिकारी ने सभी पत्रकारों से इस संगोष्ठी में भाग लेने की अपील की है।

=======================================

हमीरपुर के कई क्षेत्रों में 18 को आंशिक रूप से बाधित हो सकती है बिजली

हमीरपुर 15 नवंबर। अणु स्थित 132केवी विद्युत सब स्टेशन में 18 नवंबर को उपकरणों का आवधिक परीक्षण किया जाएगा। इस परीक्षण के कारण उक्त सब स्टेशन से निकलने वाले सभी 33केवी और 11केवी लाइनों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से लेकर सायं 5 बजे के बीच बिजली की आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रह सकती है। 132केवी विद्युत सब स्टेशन के सहायक अभियंता सुरेश कुमार ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।