चंबा (बनीखेत), नवंबर 13 -विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बगढ़ार के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।
संस्कृति–2025’ थीम पर आयोजित इस समारोह में विद्यालय क्लस्टर के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बगढ़ार, राजकीय माध्यमिक विद्यालय रंगड़ व खुंई तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय बगढ़ार के विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से वातावरण को उत्सवमय बना दिया।
विधानसभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर शैक्षणिक, खेलकूद एवं सह-पाठ्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य सरकार गुणवत्ता युक्त शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों और दूरदर्शी सोच का ही परिणाम है कि हिमाचल प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्र स्तर पर 21वें स्थान से उठकर अब शीर्ष पाँच राज्यों में शामिल हुआ है।
विधानसभा अध्यक्ष ने विद्यार्थियों की उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह किसी भी शिक्षण संस्थान के शैक्षणिक और सह-पाठ्य उत्कृष्टता का प्रतीक होता है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बगढ़ार प्रदेश में एक आदर्श विद्यालय के रूप में अपनी पहचान स्थापित करेगा।
उन्होंने कहा कि भटियात विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा, विद्युत, सिंचाई–पेयजल एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाया जा रहा है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि 16 करोड़ रुपये की धनराशि से निर्माणाधीन बगढ़ार–नगाली पेयजल योजना का अधिकांश कार्य पूर्ण कर लिया गया है। यह योजना वर्तमान में परीक्षण चरण (टेस्टिंग फेज) में है तथा इसका लोकार्पण दिसंबर या जनवरी माह में किया जाएगा। इस योजना से क्षेत्र की छह ग्राम पंचायतों के लोगों को सुचारू पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
कुलदीप सिंह पठानिया ने अपने संबोधन में गत मानसून के दौरान जिले में आपदा से हुई क्षति का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू शीघ्र चंबा का प्रवास करेंगे तथा राज्य सरकार द्वारा घोषित आपदा राहत पैकेज के अनुरूप प्रभावित परिवारों को राहत राशि वितरित करेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बगढ़ार क्षेत्र के सभी गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए 27 संपर्क मार्गों की कार्य योजना तैयार की गई है। इनमें से अधिकांश मार्गों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। कुछ संपर्क मार्गों की डीपीआर तैयार की जा रही हैं तथा कुछ संपर्क मार्गो के निर्माण को लेकर वन अनुमति से संबंधित कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं।
उन्होंने स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया कि खिरड़ी धार क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
विधानसभा अध्यक्ष ने विद्यालय प्रबंधन समिति की मांग पर खेल मैदान निर्माण के लिए एफसीए के अंतर्गत प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा विद्यालय को कबड्डी मैट उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने विद्यालय के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों की सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए क्रमशः 21 हजार और 11 हजार रुपये की धनराशि देने की घोषणा भी की।
कुलदीप सिंह पठानिया ने इससे पहले समारोह का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति एवं स्थानीय लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
कार्यकारी प्रधानाचार्य अनुपम शर्मा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
उपमंडल दंडाधिकारी नागरिक अनिल भारद्वाज, पुलिस उपाधीक्षक मयंक शर्मा, वन मंडल अधिकारी रजनीश महाजन, खंड विकास अधिकारी अनिल गुराडा, अधिशासी अभियंता राकेश ठाकुर, पंकज राठौर, नरेंद्र चौधरी, स्थानीय पंचायत प्रधान व्यास देव सहित विद्यालय के विद्यार्थी, अभिभावक एवं स्थानीय गणमान्य लोग इस अवसर पर उपस्थित रहे।