चण्डीगढ़, 11.10.25- : चण्डीगढ़ फर्नीचर एसोसिएशन ने उद्योग विभाग चण्डीगढ़ प्रशासन के सहयोग से एमएसएमई अवेयरनेस सेशन का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विशाल सभरवाल, अधीक्षक, उद्योग विभाग, चण्डीगढ़ प्रशासन उपस्थित हुए।
एसोसिएशन के पैटर्न और संस्थापक तुलसीराम सिंगला, प्रधान योगराज बंसल, चेयरमैन नरेश कुमार, वाइस प्रेसिडेंट सतीश गोयल, सुनील बंसल, महासचिव सचिन जैन, कैशियर संदीप जैन, सेक्रेटरी निशांत गोयल, राहुल गुप्ता राजीव गुप्ता और प्रवक्ता भारत शाह एवं अन्य पदाधिकारियों रमेश गर्ग, सुरेश गोयल, गुलाब जैन, सुभाष अग्रवाल, चरणजीत सिंह, राजेंद्र जैन, अनिल जैन, वंश गोयल, अरुण मैसी व प्रकाश सिंगला आदि ने उनका स्वागत किया।
विशाल सभरवाल ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के विकास में सरकार की योजनाओं और नीतियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि एमएसएमई क्षेत्र देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और सरकार इसके विस्तार के लिए अनेक योजनाएं चला रही है।
पंजाब नेशनल बैंक की ओर से सिद्धार्थ मित्तल, एजीएम, ने एमएसएमई वित्तीय सहायता योजनाओं पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में एसोसिएशन के 130 से अधिक एमएसएमई उद्यमियों और संस्था की कार्यकारिणी सदस्यों ने भाग लिया।