चंडीगढ़, 9 अक्टूबर। हरियाणा कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार आत्महत्या मामले को लेकर जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने सरकार से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। अजय चौटाला ने कहा कि वाई पूरन की सुसाइड का मामला बेहद गंभीर है, इसलिए सरकार को इस मामले की निष्पक्षता के साथ उच्च स्तरीय जांच करवानी चाहिए और जो लोग इसमें दोषी है, उनको जरूर सजा मिलनी चाहिए। वीरवार को अजय चौटाला दादरी जिले में जेजेपी जिला स्तरीय बैठक के बाद पत्रकारों से रूबरू थे। डॉ चौटाला ने यह भी कहा कि जेजेपी अपने संगठन को मजबूत और प्रभावी बनाने में लगी हुई है।
डॉ अजय सिंह चौटाला ने कहा कि आज प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार में प्रदेश के हालात बहुत खराब हो गए है। अजय चौटाला ने कहा कि खराब कानून व्यवस्था के कारण आज प्रदेश में कोई सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदने का दावा करने वाली भाजपा सरकार में आज मंडियों में धान, बाजरा की फसल पर एमएसपी नहीं मिलने से किसान बहुत परेशान है और न ही उनकी कोई सुनवाई हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार को एक साल पूरा होने वाला है, लेकिन सरकार के पास अभी तक ऐसी कोई उपलब्धि नहीं है कि जिसे वे जनता को बता सके। अजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी प्रदेश, जिला, हलका, गांव और वार्ड स्तर पर भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगी और बदलाव के लिए लोगों को एकजुट करेगी। कांग्रेस की गुटबाजी पर जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस से 11 साल बाद संगठन बना है और 11 महीने बाद नेता प्रतिपक्ष चुना गया है। उन्होंने कहा कि इतने समय बाद हुई नियुक्तियों पर खुद कांग्रेसी ही सवाल उठा रहे और इसे एक्सपायरी दवा बता रहे है, ऐसे में कांग्रेस का क्या हश्र होगा ये सबको दिख रहा है। जेजेपी की बैठक में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा, वरिष्ठ नेता राजेंद्र लितानी, पूर्व विधायक राजदीप फोगाट, किसान सेल के प्रदेश अध्यक्ष नरेश द्वारका सहित अनेक वरिष्ठ नेताओं ने बैठक को संबोधित किया और पार्टी कार्यकर्ताओं को संगठन मजबूती के मूलमंत्र दिए। इस दौरान अनेक लोगों ने जेजेपी ज्वाइन की।