मुनक/बल्ला/करनाल, 18.09.25- हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान के निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि राज्य सरकार हर गांव में ई-पुस्तकालय खोलने के लिए प्रतिबद्ध है। वे मुनक के आर.जे.एम. पुस्तकालय में विश्वकर्मा जयंती और प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि फिलहाल पंचायती राज मंत्रालय 950 पुस्तकालय स्थापित कर रहा है। बिजली कंपनियों के सहयोग से कई पुस्तकालय खोले गए हैं और शिक्षा विभाग 600 विद्यालयों में ई-पुस्तकालय खोलने की योजना बना रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत यज्ञ से हुई और इसका संयोजन पुस्तकालय संस्थापक राहुल जांगड़ा ने किया। डॉ. चौहान ने कहा कि अब हरियाणा में योग्यता और मेहनत के आधार पर सरकारी नौकरियां मिल रही हैं। उन्होंने युवाओं से कौशल विकास पर ध्यान देने और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कार्य करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में राहुल जांगड़ा ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए युवाओं से मेहनत व लगन से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर सुरेश जांगड़ा, कुलदीप राणा, पटवारी अश्वनी कुमार, प्रदीप शर्मा, सलामुद्दीन, कृष्ण राणा तथा बड़ी संख्या में स्वाध्यायी युवक युवतियां उपस्थित रहे।