चंडीगढ़, 17 सितंबर, 2025 - हरियाणा के राज्यपाल प्रोफेसर असीम कुमार घोष ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को उनके जन्मदिवस के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने प्रधानमंत्री के उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और सतत राष्ट्रसेवा की कामना की।


राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि मैं हरियाणा की जागरूक और गौरवशाली जनता की ओर से हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई देता हूँ। इस विशेष अवसर पर, मैं न केवल उनके जन्मदिवस का अभिनंदन करता हूँ, बल्कि उनके दूरदर्शी नेतृत्व, असाधारण कार्यशैली और भारत माता की सेवा के प्रति उनके अमिट समर्पण का भी आदरपूर्वक स्मरण करता हूँ।

प्रो. घोष ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने एक मजबूत, आत्मनिर्भर और समृद्ध भारत बनाने के लिए सभी पीढ़ियों और समुदायों के प्रत्येक नागरिक को प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि उनके गतिशील मार्गदर्शन में, हमारा देश बुनियादी ढाँचे, डिजिटल परिवर्तन, किसानों के सशक्तिकरण, गरीबों के कल्याण, महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास और राष्ट्रीय सुरक्षा को मज़बूत करने में अभूतपूर्व प्रगति कर रहा है।

राज्यपाल ने हरियाणा की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हरियाणा की जनता प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में राष्ट्र निर्माण की यात्रा में योगदान देकर गर्व का अनुभव करती है। इस वीर भूमि के प्रत्येक बेटे और बेटी की ओर से मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वह प्रधानमंत्री जी को उत्तम स्वास्थ्य, लंबी आयु और असीम ऊर्जा प्रदान करें ताकि वे भारत को नई ऊँचाइयों की ओर अग्रसर करते रहे।