नीलोखेड़ी/करनाल । हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान में ट्रेनिंग मैनेजमेंट पोर्टल पर आधारित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हुआ। हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान के निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि “प्रशिक्षण व्यक्ति को न केवल नई जानकारियों से अवगत कराता है, बल्कि कार्य में दक्षता एवं आत्मविश्वास भी बढ़ाता है। ट्रेनिंग मैनेजमेंट पोर्टल के माध्यम से संस्थान प्रशिक्षण प्रक्रियाओं को और अधिक पारदर्शी, प्रभावी एवं समयानुकूल बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।”

डॉ. चौहान ने अपने संदेश में यह भी कहा कि सरकारी कर्मचारियों को अधिकतम कार्य हिंदी भाषा में करने चाहिए। उन्होंने बताया कि हिंदी हमारी मातृभाषा होने के साथ-साथ कार्य को सरल, सहज और जनसामान्य तक पहुँचाने का सर्वोत्तम माध्यम है। हिंदी में किए गए कार्य न केवल पारदर्शिता को बढ़ाते हैं, बल्कि जनभागीदारी को भी सुनिश्चित करते हैं।

कार्यक्रम में कोऑर्डिनेटर कमलदीप सांगवान ने डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान, निदेशक, हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान का हार्दिक स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पंचायती राज मंत्रालय के सलाहकार श्री सचिन चंद्रा ने सभी ज़िलों से आए जिला परिषद के कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रबंधन पोर्टल के क्रियान्वयन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वहीं, श्री सूर्यांश (NIC) ने पोर्टल पर सभी चरणों के क्रियाकलापों को सजीव रूप में प्रदर्शित किया।

सभी प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम को उनके प्रशिक्षण कार्य को प्रशिक्षण प्रबंधन पोर्टल पर दर्ज करने में अत्यंत सहायक बताया।

संस्थान में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ट्रेनिंग मैनेजमेंट पोर्टल के प्रभावी उपयोग हेतु आवश्यक जानकारी एवं मार्गदर्शन प्रदान करना रहा।

इस अवसर पर संस्थान के सहायक प्रोफेसर संदीप भारद्वाज, सौरभ अरोड़ा और कृष्ण खत्री उपस्थित रहे।