चण्डीगढ़, 10.07.25- : आज श्री हनुमंत धाम सेक्टर 40बी में नारी जागृति मंच की पिंक ब्रिगेड के द्वारा पर्यावरण दिवस बहुत ही धूमधाम से एक अलग और अनूठे अंदाज में मनाया गया । पर्यावरण जहां हम मनुष्य, पशु-पक्षी, पौधे निवास करते हैं, इसके ही पर्यावरण के संरक्षण के लिए विश्व पर्यावरण दिवस हर साल मनाया जाता है।
इस अवसर पर मंच ने 200 से अधिक पौधे बांटे। मंच की प्रधान नीना तिवारी ने इस अवसर पर सभी बच्चों तथा बड़ों से शपथ दिलाई कि हम अपने घर में हर पौधे का ध्यान रखेंगे तथा अपने आंगन को हरा भरा रखेंगे। इस अवसर पर पिंक ब्रिगेड द्वारा हनुमंत धाम के आंगन में ऑर्गेनिक खाद बनाने की मशीन भी लगाई गई है। भगवान जी को अर्पित फल फूल इत्यादि से खाद बनाई जाती है। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद बच्चों को पौधे वितरित करने का ही नहीं है बल्कि हर बच्चे में हमें जागरूकता पैदा करनी है। बच्चे पौधों को अपने आंगन में लगाएं और उनकी देखभाल करें और उन्हें बड़ा होते हुए देखें। इस अवसर पर मंच ने बच्चों को तुलसी के पौधे, फल फूल, तुलसी, नीम, अजवाइन, एलो वेरा तथा अनेक औषधीय पौधों को बांटा गया। ये पौधे विभिन्न रोगों के उपचार में उपयोगी होते हैं और इनका उपयोग प्राचीन काल से ही चिकित्सा में किया जाता रहा है। कई आयुर्वेदिक पौधे भी बांटे गए। तुलसी के पौधों को बांटने का मकसद बच्चों में हमारी संस्कृति के प्रति आस्था पैदा करना है।
इस अनूठे ढंग से मनाने के पीछे नारी जागृति मंच का मकसद था कि पार्क में पौधे लगाने से उनकी देखभाल नहीं हो पाती है और वह पौधे कुछ समय के बाद मुरझा जाते हैं और खत्म हो जाते हैं।
लेकिन अगर हर बच्चा अपने घर में एक पौधा लगाएगा तो इससे हमारा पर्यावरण हरा भरा हो जाएगा, प्रदूषण रहित हो जाएगा और इससे हमारे बच्चों के मन में पर्यावरण को बचाने की भावना हमेशा जागरूक रहेगी।
इस पर्यावरण दिवस पर मंच ने उन बच्चों ने कहा कि जो पौधे हमें पिछले साल पिंक ब्रिगेड द्वारा दिए गए थे वह हमारे घर आंगन में लगे हैं तथा हम उनकी देखभाल कर रहे हैं। इन पौधों को लगाकर भी हम उनकी देखभाल करेंगे।
इस अवसर पर मंच के अन्य सदस्य पाल शर्मा, ऊषा सिगला, कुमुद,गायत्री, अलका जोशी, सरला, सुदर्शन शर्मा, सुनीता आनंद, दीप्ति, उर्मिल,कृष्णा, कमलेश, कंचन, सुमन इत्यादि मौजूद थे।