चण्डीगढ़, 02.05.25- : पीजीजीसीजी-42 की एनएसएस इकाई ने प्रिंसिपल प्रोफेसर बिनू डोगरा के मार्गदर्शन में आज कॉलेज परिसर में एक वृक्ष पर नशे के खिलाफ बातें और इच्छाएं लिखी गईं। एनएसएस स्वयंसेवकों, छात्रों और कॉलेज के कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लेकर नशा मुक्त और नशा विरोधी स्लोगन और संदेश लिखे।
इस अभियान का उद्देश्य चंडीगढ़ को नशा मुक्त बनाना था। इस आयोजन का दृश्य सभी में नशे से दूर रहने के प्रति जाग्रति पैदा करते हुए सभी को इससे दूर रहने का सन्देश देता रहा। इससे अभियान से युवाओं में नशे के सेवन और इसके स्वास्थ्य और समाज पर प्रभाव के बारे में जागरूकता फैलेगी। प्रिंसिपल प्रोफेसर बिनू डोगरा ने छात्र स्वयंसेवकों को प्रेरित करते हुए नशा मुक्त भारत बनाने में युवाओं की भूमिका पर जोर दिया। इस कार्यक्रम का समन्वय एनएसएस प्रभारी डॉ. तजिंदर कौर और कार्यक्रम अधिकारियों डॉ. रचना राणा, डॉ. रश्मि कोहली, डॉ. दजिंदर कौर और डॉ. विकास शर्मा, डॉ. अशोक चंब्याल ने किया।