हिसार 20.01.26-- हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड़ के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने व्यापारी व उद्योगपतियों से बातचीत करने के उपरांत कहा कि हरियाणा में अपराधी जेलों में व विदेश में बैठकर खुले आम फायरिंग करके फिरौती मांग रहे हैं। जिसके कारण हरियाणा में व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता में पूरी तरह से भय का माहौल है। अपराधियों द्वारा झज्जर में डॉक्टर से 2 करोड रुपए की फिरौती मांगने, पानीपत, यमुनानगर, कैथल, हिसार, रोहतक, गुरुग्राम, फरीदाबाद, जींद, कुरुक्षेत्र, अंबाला, फतेहाबाद आदि जिलों में फिरौती व मंथली मांगने से जनता में बड़ा भारी रोष है। अपराधी अपना अलग-अलग नाम से गैंग चलाकर फिरौती मांग रहे हैं।
बजरंग गर्ग ने कहा कि अपराधी जेल में बैठकर गैंग के माध्यम से व्यापारियों से फिरौती मांग रहे हैं। जेल में अपराधियों के पास फोन करने के लिए मोबाइल कहां से आया है, इसका मतलब जेल प्रशासन अपराधियों से मिला हुआ है। जेल में अपराधियों के पास मोबाइल कहां से आया उसकी जांच सरकार को करनी चाहिए और जो भी जेल प्रशासन के अधिकारी अपराधियों से मिले हुए हैं उनके खिलाफ सरकार को सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। सरकार अगर जेल में चल रही अपराधिक गतिविधियों को रोक देती है, तो हरियाणा में 70 प्रतिशत अपराध कम हो जाएगा।
बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा में लगातार अपराध के बढ़ने का मुख्य कारण प्रदेश में नशे का बढ़ाना है। आज हरियाणा में खुलेआम नशे का व्यापार फल-फूल रहा है। युवा पीढ़ी नशे में धंसती जा रही है। नशे के कारण युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। सरकार को प्रदेश में नशे के व्यापार पर पूरी तरह रोक लगनी चाहिए ताकि नशे से युवा पीढ़ी को बचाया जा सकें।