हिसार, 08.01.26-- व्यापार मंडल की कोर कमेटी की मीटिंग हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। बजरंग गर्ग की उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने धान खरीद का आढ़तियों का 350 करोड़ रुपए से ज्यादा कमीशन अभी तक ना देने से व्यापारियों में रोष है जबकि सरकार धान खरीद, उठान व भुगतान 72 घंटे में करने का दावा करती है। सरकार के अनाज खरीद, उठान व भुगतान के सभी दावे झूठे सिद्ध हुए हैं। धान खरीद का काम बंद हुए तीन महीने से ज्यादा हो चुके है। यहां तक की इस सरकार में पल्लेदारों की मजदूरी तक बाकी है। सरकार को अपने वायदे के अनुसार आढ़तियों का कमीशन ब्याज सहित तुरंत भुगतान करना चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि प्रदेश में आढ़तियों का व्यापार सिर्फ ढाई प्रतिशत कमीशन पर ही चलता है अगर आढ़तियों का कमीशन समय पर नहीं मिलेगा तो आढ़ती मुनीम, बिजली बिल, हाउस टैक्स, घर खर्च आदि खर्च कहां से कर पाएगा। केंद्र व प्रदेश सरकार आढ़ती व किसानों को बर्बाद करने पर तुली हुई है।

बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा में प्रभावशाली लोग व सरकारी अधिकारियों की मिली भगत से करोड़ों रुपए का धान घोटाला हुआ है। सरकार को धान घोटाला करवाने वाले उच्च अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए जबकि बिना प्रभावशाली लोग व अफसरों के मिली भगत से धान घोटाला हो नहीं सकता है। धान की खरीद मार्केट कमेटी व धान खरीद एजेंसियों के नेतृत्व में होती है। इतना ही नहीं खरीदा हुआ धान राइस मिलों में खरीद एजेंसी की देख-रेख में रहता है। ऐसे में धान घोटाला होना सीधे तौर पर सरकारी अधिकारी शामिल है। इसलिए सरकार को सरकारी अधिकारी व उनके आकाओं के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि हर साल जो अनाज खरीद में घोटाला हो रहा है उसे रोका जा सकें।

इस मीटिंग में अनाज मंडी एसोसिएशन के जिला प्रधान पवन गर्ग, मंडी प्रधान राम अवतार गोयल, हॉस्पिटल प्रधान अनिल जैन, प्रदेश संगठन मंत्री राजेंद्र बंसल, प्रदेश सह सचिव निरंजन गोयल, खल चुरी एसोसिएशन प्रधान त्रिलोक कंसल, सिरसा जिला प्रधान हीरालाल शर्मा, जींद जिला प्रधान महावीर कम्प्यूटर, फतेहाबाद प्रधान अशोक नारंग, टोहाना प्रधान राजेंद्र ठकराल, रोहतक प्रधान पंकज सचदेवा आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।