चण्डीगढ़, 21.12.25 : नेशनल वाल्मीकि सभा इंग्लैंड की ओर से डॉ. अंबेडकर भवन सेक्टर-37 में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नेशनल वाल्मीकि सभा (इंग्लैंड) के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष हरजीत सिंह हैरी अपनी पूरी टीम के साथ विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य वाल्मीकि समाज में उत्कृष्ट, निस्वार्थ और सतत सेवा करने वाले समाजसेवियों को सम्मानित करना रहा। इसी क्रम में डोर-टू-डोर गार्बेज कलेक्शन व्यवस्था को मजबूत करने, सफाई कर्मियों के अधिकारों की रक्षा करने और समाज को संगठित करने में उल्लेखनीय योगदान के लिए समाजसेवी धर्मवीर राणा को उनकी पूरी टीम सहित समाज रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।

नेशनल वाल्मीकि सभा ने बताया कि धर्मवीर राणा ने डोर-टू-डोर गार्बेज कलेक्टर्स के हितों के लिए लगातार प्रभावी कार्य किये है। उन्होंने सफाई कर्मियों की समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाने, उनके सम्मान, रोजगार सुरक्षा और सामाजिक उत्थान के लिए सक्रिय भूमिका निभाई है। उनकी टीम द्वारा किया गया कार्य पूरे वाल्मीकि समाज के लिए प्रेरणा स्रोत माना जा रहा है।

सम्मान प्राप्त करने के बाद धर्मवीर राणा ने नेशनल वाल्मीकि सभा इंग्लैंड और अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष हरजीत सिंह हैरी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे भविष्य में भी अपनी टीम के साथ समाज हित, सफाई कर्मियों के अधिकारों और संगठन की मजबूती के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे।इस अवसर पर उपस्थित समाज सेवकों और गणमान्य व्यक्तियों ने धर्मवीर राणा और उनकी टीम को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।