मंडी जिला में चिट्टे तथा अन्य नशे को जड़ से खत्म करने के लिए एकजुटता के साथ हो रहा कार्य- अपूर्व देवगन
मंडी, 27 नवम्बर। जिला कल्याण विभाग मंडी की ओर से नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला स्तरीय मास्टर वॉलंटियर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आज कल्याण अधिकारी कार्यालय, मंडी के कॉन्फ्रेंस हॉल में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने की।
उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य नशा उन्मूलन से संबंधित गतिविधियों को सशक्त बनाना तथा मास्टर वॉलंटियर्स को व्यवहारिक ज्ञान, कौशल एवं आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करना है, ताकि वे जमीनी स्तर पर नशा मुक्त भारत अभियान को प्रभावी रूप से आगे बढ़ा सकें।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में एंटी-चिट्टा जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है और मंडी जिला में यह अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है। आज आयोजित प्रशिक्षण में जिले के 50 युवक एवं युवतियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि चिट्टा व अन्य नशीले पदार्थों के सप्लायरों व उपभोक्ताओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, अन्य संबंधित विभाग एवं विभिन्न संस्थाएं मिलकर चिट्टे तथा अन्य नशे को जड़ से खत्म करने के लिए एकजुटता के साथ कार्य कर रही हैं। समुदाय स्तर पर जागरूकता बढ़ाने, युवाओं को नशे से दूर रखने और सहायता उपायों की जानकारी आम जनता तक पहुँचाने में प्रशिक्षित वॉलंटियर्स महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
प्रशिक्षण सत्र में स्वास्थ्य विभाग से डॉ. पवनेश ने नशे की वर्तमान स्थिति, इसके मनोवैज्ञानिक प्रभाव तथा स्वास्थ्य संबंधी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी। गुंजन ऑर्गेनाइजेशन से विशेषज्ञ पंकज पंडित ने राष्ट्रीय एवं जिला परिपेक्ष्य, मास्टर वॉलंटियर की भूमिका तथा परामर्श के मूल सिद्धांतों पर जानकारी दी।
इसके अतिरिक्त, रुचिका (फील्ड अधिकारी) ने नशा मुक्त भारत अभियान के विभिन्न आयामों एवं कार्यप्रणाली पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों का स्वागत जिला कल्याण अधिकारी समीर ने किया। कार्यशाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय बदरेल सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
======================================
*उपायुक्त ने नशामुक्त मंडी अभियान को सफल बनाने में की जनसहयोग की अपील*
*मंडी, 27 नवंबर।* उपायुक्त अपूर्व देवगन ने नशे के खिलाफ जारी अभियान में जिलावासियों से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि जिला मंडी को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रशासन, पुलिस और जनता, तीनों के संयुक्त प्रयास अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
अपूर्व देवगन ने जिले के विभिन्न गांवों और शहरों में रह रहे लोगों से अपील की है कि यदि उनके क्षेत्र में कोई संदिग्ध व्यक्ति घूमता दिखाई दे, जो नशे के कारोबार से जुड़ा हो सकता है, तो इसकी जानकारी तुरंत जिला प्रशासन या पुलिस को प्रदान करें। उन्होंने कहा कि ऐसे संदिग्ध लोगों की गतिविधियों से स्थानीय निवासी भी परेशान रहते हैं और इस समस्या के उन्मूलन के लिए जनसहयोग अत्यंत आवश्यक है।
उपायुक्त ने बताया कि नशे के लेन-देन अथवा इस तरह की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी उपायुक्त कार्यालय के ई-मेल: dcmandi33@gmail.com अथवा मंडी पुलिस अधीक्षक कार्यालय के व्हाट्सएप नंबर: 9317221001 पर दी जा सकती है। उन्होंने आश्वस्त किया कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जाएगी।
अपूर्व देवगन ने बताया कि जिला प्रशासन और पुलिस नशे के खिलाफ लड़ाई में सक्रिय रूप से भूमिका निभाने के लिए लोगों से निरंतर सहयोग की अपील करते रहे हैं। यदि किसी क्षेत्र में छापेमारी, पुलिस गश्त बढ़ाने या विशेष निगरानी की आवश्यकता हो, तो नागरिक बिना किसी भय या झिझक के सूचना दे सकते हैं।