करनाल, 22.11.25- हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान के निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने पंचायती राज को भारतीय लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने वाला अत्यंत महत्वपूर्ण ढांचा बताया। राजीव गांधी पंचायती राज एवं सामुदायिक विकास संस्थान में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि पंचायत समिति सदस्य यदि नई तकनीकों, पारदर्शिता और जनहित को केंद्र में रखकर काम करें तो ग्रामीण विकास नई ऊँचाइयों पर पहुँच सकता है। एआई सहित आधुनिक तकनीकों के महत्व पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि तकनीक सुविधा देती है, पर असली शक्ति इंसान में होती है। लगन, मेहनत और संकल्प से ही सफलता मिलती है।
कार्यक्रम के समापन में संस्थान की प्रिंसिपल सोनिका भट्टी ने डॉ. चौहान का हार्दिक स्वागत किया और आभार व्यक्त किया।