सुजानपुर 20 नवंबर। लोक निर्माण और शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि लोक निर्माण विभाग ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में पौने तीन वर्षों के दौरान 164 करोड़ रुपए के विकास कार्य पूरे किए हैं और 183 करोड़ रुपए के नये काम आरंभ किए गए हैं।
वीरवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण करने के बाद गांव लगदेवी में जनसभा को संबोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि क्षेत्र में पीएमजीएसवाई के तहत 44 करोड़ और नाबार्ड एवं विधायक प्राथमिकता के तहत 39 करोड़ रुपए की सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। चौरी-रंगड़, जंदड़ू, पुरली, भराईयां दी धार, महेशक्वाल और अन्य दुर्गम गांवों की सड़कों को पीएमजीएसवाई के तहत बजट मंजूर किया गया है। विभिन्न सरकारी भवनों पर भी 63 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार विपरीत वित्तीय परिस्थितियों में भी केंद्र सरकार की मदद के बगैर भी राज्य की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाकर चहुमुखी विकास को बल दे रही है।
उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे-3 से संबंधित सभी मुद्दों को भी प्रदेश सरकार प्रमुखता के साथ उठा रही है तथा स्थानीय लोगों के हितों का विशेष ध्यान रख रही है।
उन्होंने कहा कि हमीरपुर वीर भूमि है और यहां के वीर सैनिकों एवं भूतपूर्व सैनिकों से संबंधित समस्याओं का निवारण करना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है।
नशे की बढ़ती समस्या की चर्चा करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि युवाओं को नशे के बजाय खेलों की ओर अग्रसर करने के लिए भी प्रदेश सरकार विशेष रूप से फोकस कर रही है। उन्होंने गांव लगदेवी के मैदान के लिए मुख्यमंत्री खेल प्रोत्साहन योजना के तहत 15 लाख रुपए का प्रावधान करवाने की घोषणा भी की।
उन्होंने क्षेत्रवासियों की ओर से उठाई गई अन्य सभी मांगों को भी पूरा करने की घोषणा की और इनके संबंध में अधिकारियों को त्वरित कदम उठाने के निर्देश दिए।
इससे पहले, स्थानीय विधायक कैप्टन रणजीत सिंह ने लोक निर्माण और शहरी विकास मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के आशीर्वाद से सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए की परियोजनाओं के कार्य आरंभ किए गए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में वर्षों से लंबित सभी कार्यों को तेजी से पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की तीनों दुर्गम धारों उटपुर, बनालग और रंगड़ में आपसी कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए सड़कों एवं पुलों हेतु करोड़ों की धनराशि मंज़ूर की गई है।
इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा, टौणीदेवी जोन के अध्यक्ष सुरेश कुमार, ब्लाक युवा कांग्रेस अध्यक्ष एवं स्थानीय पंचायत उपप्रधान सचिन ठाकुर ने भी अपने विचार रखे। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता विजय चौधरी, एसडीएम संजीत सिंह, अन्य अधिकारी, पंचायत प्रधान राकेश कुमार, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्यार चंद, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष टोनी ठाकुर, युवा कांग्रेस के नेता पंकज मिन्हास, अखिलेश चौधरी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।