KARSOG( MANDI)नागरिक चिकित्सालय करसोग में पहली बार वेंटिलेटर की सुविधा मिल गई है । कोविड के समय अस्पताल को तीन वेंटिलेटर उपलब्ध कराए गए थे लेकिन ये कार्य नहीं कर रहे थे।पिछले दो महीने से इन वेंटिलेटर को ठीक करने की और व्यवस्थित करने के भरपूर प्रयास किया जा रहा था।आईसीयू में आधुनिक बिस्तरों वाला अलग वार्ड बनाया गया है । इसको स्थपित करने के लिए शिमला से दो बार इंजीनियर बुलाए गए और फिर एक डॉक्टर और दो स्टाफ नर्स को IGMC शिमला के आईसीयू में तीन दिन के लिए वेंटिलेटर की ट्रेनिंग के लिए भेजा गया । पिछले कल सीएमओ मंडी और बीएमओ बैगशाड़ से विशेष आग्रह पर नागरिक चिकित्सालय गोहर से एनेस्थीसिया के विशेषज्ञ डॉक्टर को करसोग बुलाया गया और आज उन्होंने वेंटी लेटर का लाइव डिमॉन्स्ट्रेशन दिया। इस डिमॉन्स्ट्रेशन में नागरिक चिकित्सालय के सभी डॉक्टर्स और नर्सों ने भाग लिया और विशेषज्ञ से इन वेंटिलेटर को सुचारू रूप से चलाने के लिए बारीकियों और सावधानियों के बारे में जानकारी उपलब्ध की ।

खंड चिकित्सा अधिकारी करसोग डॉ गोपाल चौहान ने बताया कि नागरिक चिकित्सालय करसोग में वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध होने से क्षेत्र के गंभीर रोगियों को लाभ मिलेगा । करसोग में एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस भी उपलब्ध करवाई गई है जिसमें वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध है।