चण्डीगढ़, 08.11.25- : श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज में वायु प्रदूषण : कमी, उन्मूलन और प्लास्टिक कचरे का प्रबंधन विषय पर एक व्याख्यान तथा इसके बाद पर्यावरणीय कानूनों और विधिक जागरूकता पर क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कॉलेज की धरत सुहावी एनवायरनमेंट सोसाइटी और लीगल लिटरेसी क्लब द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की संसाधन विशेषज्ञ सुश्री सिम्रिति शर्मा (सूचना अधिकारी, पर्यावरण विभाग, चण्डीगढ़ प्रशासन) ने वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने और प्लास्टिक कचरे के प्रभावी प्रबंधन के लिए टिकाऊ उपायों पर एक प्रेरणादायक व्याख्यान दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रमुख पर्यावरणीय कानूनों और सरकारी पहलों से भी अवगत कराया। लगभग 70 प्रतिभागियों (शिक्षक और विद्यार्थी) ने कार्यक्रम में भाग लिया, जबकि लगभग 40 विद्यार्थियों ने पर्यावरण और विधिक जागरूकता को प्रोत्साहित करने वाली इंटरैक्टिव क्विज़ में हिस्सा लिया। निकिल शर्मा (बी.कॉम प्रथम वर्ष - टीपीएम) और जसकीरत सिंह (बी.कॉम प्रथम वर्ष - टीपीएम) ने क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जसविंदर सिंह ने इस सामाजिक रूप से महत्वपूर्ण आयोजन के लिए डॉ. हरमीत कौर, डॉ. गुरप्रीत धत्त, डॉ. मनप्रीत कौर और डॉ. निधि जैन कंशल के प्रयासों की सराहना की तथा कहा कि यह कार्यक्रम कॉलेज की पर्यावरणीय जिम्मेदारी और नागरिक जागरूकता के प्रति प्रतिबद्धता को सशक्त बनाता है।