चण्डीगढ़, 29.10.25- : स्वर्वेद कथामृत के प्रवर्तक संत प्रवर श्री विज्ञानदेव जी महाराज के जन्मोत्सव के अवसर पर विश्व व्यापी रक्तदान शिविर की शृंखला में आज विहंगम विहंगम योग संत समाज ट्राइसिटी (चंडीगढ़, मोहाली, पंचकुला) की ओर से रोटरी एण्ड ब्लड बैंक सोसाइटी रिसोर्स सेंटर, सेक्टर 37 ए में आयोजित रक्तदान शिविर में 34 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

रक्तदान शिविर के संयोजक पर्यावरण सेवक एवं जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रभुनाथ शाही ने बताया कि विहंगम योग संत समाज ट्राइसिटी के प्रमुख अजय दूबे ने सहयोगी संस्था जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन और फ़िनेश इंस्टिट्यूट का सहयोग के लिए धन्यवाद किया।