सोलन-दिनांक 26.10.2025-अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि छात्र शिक्षा अर्जन को अंक प्राप्ति का नहीं अपितु ज्ञान प्राप्ति एवं भविष्य के मार्ग को सरल करने का माध्यम बनाएं। संजय अवस्थी आज कुनिहार स्थित शिव तांडव गुफा में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के ज़िला स्तरीय पारितोषिक वितरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
विधायक ने कहा कि शिक्षा तभी सार्थक बनती है जब नैतिक एवं जीवन मूल्य की जानकारी उसमें समाहित हो। यह उद्देश्य समृद्ध सनातन संस्कृति का ज्ञान प्राप्त कर पूर्ण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भारत की सनातन संस्कृति जीवन जीना सिखाती है और इसी संस्कृति ने पूरे विश्व को एक सूत्र में बांधने का ज्ञान दिया है।
संजय अवस्थी ने कहा कि हमारी पहचान ही हमारी संस्कृति है तथा इसके संरक्षण के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि संस्कृति इतिहास और भविष्य के मध्य सेतु का कार्य करती है तथा संस्कृति का ज्ञान भावी पीढ़ी के जीवन को सुरक्षित बनाता है।
उन्होंने संस्कृति संवर्द्धन में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार के प्रयासों की सरहना की। उन्होंने कहा कि अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज लुप्त होती जा रही प्राचीन संस्कृति को पुनजीर्वित करने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्राचीन मूल्य, परम्पराओं को पुनजीर्वित करना समय की मांग है।
संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार छात्रों को समग्र शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह सुनिश्चित बनाया जा रहा है कि हिमाचल के युवा नैतिक एवं जीवन मूल्यों के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा प्राप्त करें। इस दिशा में प्रदेश के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में स्थापित किए जा रहे राजीव गांधी डे बोर्डिंग विद्यालय मील का पत्थर साबित होंगे।
विधायक ने उपस्थित युवाओं एवं छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सफलता की प्राप्ति के लिए लक्ष्य का निर्धारण करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई केवल अंक प्राप्त करने के लिए न करें अपितु ज्ञान प्राप्ति के उद्देश्य से करें। उन्होंने छात्रों को अपनी संस्कृति से जुड़े रहकर आगे बढ़ने की सलाह दी।
संजय अवस्थी ने अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार को अपनी ओर से 21 हजार रुपए देने की घोषणा की।
विधायक ने इस अवसर पर भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के विजेताओं को सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत कुनिहार के प्रधान राकेश ठाकुर, ग्राम पंचायत कोठी के पूर्व प्रधान अनिल तंवर, कांग्रेस पार्टी के राजेन्द्र शर्मा, अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार के देवेन्द्र गुप्ता, देवी रूप शर्मा, देवी दत्त अत्री, नरेन्द्र चंदेल, के.डी. शर्मा, लच्छी राम, रूप सिंह ठाकुर एवं अन्य सदस्य, उपमण्डलाधिकारी अर्की निशांत तोमर सहित अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार के सदस्य व छात्र उपस्थित थे।