पंचकूला, 27.09.25- : यहां स्थित सेक्टर-15 के कम्युनिटी सेंटर में आज से तीन दिनों तक चलने वाले स्वदेशी अभियान की शुरुआत हरियाणा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता व डॉ राजेश गोयल ने की। इस मौके पर अमरटैक्स के एमडी अरुण ग्रोवर और समाज सेवी सुरिंदर सिंगला व अरुण डाबला भी उपस्थित हुए। अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वदेशी वस्तुओं के महत्व को जन-जन तक पहुँचाना और लोगों को स्वदेशी अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है।

कार्यक्रम के दौरान स्वदेशी उत्पादों के स्टॉल लगाए गए, जिनमें लगभग 100 से अधिक महिलाओं ने भागीदारी निभाई। सभी स्टालों पर केवल स्वदेशी सामान प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शनी देखने आए स्कूली बच्चों को स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग पर बल दिया गया और उन्हें स्वदेशी के महत्व से अवगत कराया गया। बच्चों ने नारे लगाकर स्वदेशी अपनाने का संदेश भी दिया।

प्रदर्शनी की संयोजक बेनू राव ने बताया कि यह आयोजन पूरी तरह से महिलाओं द्वारा किया गया। सभी स्टॉल महिलाएँ चला रही हैं और यहाँ केवल स्वदेशी सामान ही उपलब्ध है ताकि लोग स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ के संदेश को आत्मसात कर सकें।

स्टॉल देखने आई अन्य महिलाओं ने भी कहा कि यह प्रदर्शनी स्वदेशी की ओर जागरूकता बढ़ाती है और समाज को स्वदेशी अपनाने का प्रेरक संदेश देती है। कम्युनिटी सेंटर को स्वदेशी नारों और सजावट से सुसज्जित किया गया। रंगोली ने प्रदर्शनी की शोभा और भी बढ़ा दी।