हिसार. 16.09.25-- बाबा प्रयाग गिरी शिवालय मन्दिर ट्रस्ट की मीटिंग शिवालय ट्रस्ट व शिक्षण संस्थान के प्रधान बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में पड़ाव मंदिर में हुई। इस मीटिंग में शिवालय मंदिर में नवरात्रों की पूजा की तैयारी पर विचार किया गया।
संस्था के प्रधान बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाबा प्रयाग गिरी शिवालय मन्दिर में 22 सितंबर से नवरात्रों पर विशेष पूजा व अखंड ज्योत जलाई जाएगी। शिवालय मंदिर में 28 सितंबर को रात्रि 8:00 बजे से माता जी का भव्य भजन समारोह का कार्यक्रम होगा। बजरंग गर्ग ने कहा कि 108 भक्तों द्वारा अखंड ज्योत जलाई जाएगी और सुबह-शाम हर रोज दो समय भजन-कीर्तन व प्रसाद का कार्यक्रम रहेगा और 1 अक्टूबर को रामनवमी के दिन विशाल भंडारा लगाया जाएगा। बजरंग गर्ग ने कहा कि शिवालय मंदिर प्राचीन मंदिर है जो लगभग 250 साल पुराना मन्दिर है। मन्दिर में हर रोज हजारों भक्त दर्शन के लिए आते हैं।
इस अवसर पर संरक्षक नारायण दास बंसल, उप प्रधान कैलाश चौधरी, रमेश लोहिया, सचिव सुरेंद्र सिंगला, प्रबंधक ओमप्रकाश असीजा, संयोजक जगत नारायण, प्रिंसिपल सतेंद्र गोयल, रमेश पटवारी, कृष्णा बागड़ी, सत्यपाल असीजा, गुलशन महाजन, शास्त्री मांगेराम शर्मा, एन के गोयल, अनिल सिंगला मंगाली वाला, ऋषि राज गर्ग, सुरेंद्र बागड़ी, राजेन्द्र बंसल, मनीष चावला, सुनील शर्मा आदि प्रतिनिधि मौजूद थे।