चंबा, 13 सितम्बर-विधायक नीरज नैय्यर ने आज शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मंगला, टापूंन, कुपाहडा, खज्जियार, रठियार, बकतपुर, बसौधन और कोलका में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं तथा हर संभव सहायता व सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आपदा प्रभावित परिवारों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और राहत एवं पुनर्वास कार्य युद्ध स्तर पर किए जा रहें हैं।
विधायक ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री वितरण, सड़क, पेयजल, विद्युत व संचार सेवाओं की बहाली तथा स्वास्थ्य सुविधाओं को सुचारु बनाए रखने हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रशासन को लोगों की जरूरतों को प्राथमिकता से पूरा करने और प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार आपदा प्रभावितों की हर समस्या को गंभीरता से ले रही है और चंबा विधानसभा क्षेत्र में भी राहत व पुनर्वास कार्यों को तेज गति से आगे बढ़ाया जा रहा है।
गौरतलब है कि विधायक नीरज नैय्यर लगातार विधानसभा क्षेत्र चम्बा के तहत सभी आपदा प्रभावित पंचायतों में स्वयं मौके पर जाकर स्थिति का जायेजा ले रहे हैं।
उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि प्रभावित परिवारों के पुनर्वास और उनके भविष्य की सुरक्षा के लिए दीर्घकालिक योजनाएं भी तैयार की जा रही हैं, ताकि ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए स्थायी समाधान मिल सके।
इस अवसर पर विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।