चण्डीगढ़, 24.08.25- : गढ़वाल भवन, सेक्टर 29 में आचार्य दिनेश सेमवाल द्वारा लिखित पुस्तक भावांजलि एवं विविध का विमोचन हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि ज्योतिषाचार्य अनुसूया प्रसाद नौटियाल, अध्यक्ष प्रो डॉ जगदीश प्रसाद सेमवाल, विशिष्ट अतिथि डॉ विष्णु प्रसाद पांडेय व वरिष्ठ भाजपा नेता शक्ति प्रकाश देवशाली थे।
ज्योतिषाचार्य अनुसूया प्रसाद नौटियाल ने कहा कि भारतीय संस्कृति, संस्कार व धरोहर के संवाहक रूप में भावांजलि एवं विविध पुस्तक की विषय वस्तु जन्मभूमि व पूर्वजों की प्रति अलौकिक आस्था एवं संस्कृति व संस्कारों के प्रचार व प्रसार का भाव विद्यमान है। प्रो डॉ जगदीश प्रसाद सेमवाल ने कहा कि पुस्तक में भावी पीढ़ी के लिए अतीत की कहानियाँ एक चलचित्र के रूप में प्रस्तुत की गई है । डॉ विष्णु प्रसाद पांडेय ने कहा कि इतनी विस्तृत जानकारी व इतिहास को एक पुस्तक में समेट कर आचार्य जी ने मातृभूमि व पितृऋण को चुकाने का सफल प्रयास किया है।