चण्डीगढ़, 18.08.25- : सीपीडीएल (चण्डीगढ़ पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड) के अधिकारियों व स्टॉफ द्वारा स्वतंत्रता दिवस बिजली उपभोक्ताओं को मिठाई खिला कर मनाया गया। एक्सईएन विजय कुमार और एसडीओ अमित ढींगरा ने अपनी ड्यूटी को देश सेवा के साथ जोड़ते हुए कहा देश की प्रगति में सभी को अपनी जिम्मेवारियों को निभाना चाहिए। अभियंताओं व स्टॉफ सदस्यों भावना चड्ढा, सुरभि अलीपुरिया, मोना, जितेंद्र कौर, विक्रमजीत, मलकीत सिंह, रमेश सोहिल, अमरीक सिंह ने भी समाज और देश के प्रति हर संभव फर्ज को निभाने में पीछे नहीं रहना चाहिए।