चण्डीगढ़18.08.25- : सेंट्रल गवर्नमेंट हाउसिंग वेलफेयर एसोसिएशन, सेक्टर 7 द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांसद मनीष तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की, पार्षद महेश इंदर सिंह सिद्धू, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर दलीप शर्मा, समाजसेवी सुनील शर्मा और मलिक ज्वैलर्स के रामकिशन मलिक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

मनीष तिवारी ने अपने संबोधन में निवासियों में एकता और देशभक्ति की भावना की सराहना की और सभी को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया। इस के साथ सोसायटी के पार्कों में नए झूले, बैंच,ओपन जिम व सोसाइटी में सीसीटीवी कैमरा लगवाने के लिए सांसद निधि से 11 लाख रुपये की भी घोषणा की। कार्यक्रम का समापन समिति की अध्यक्ष वंदना चौधरी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। कार्यक्रम में आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी सिंघासन राय, मनोज कुमार, बीडी सिंह, किस्मत, प्रमोद व राजवंत मौजूद रहे।