चण्डीगढ़, 10.05.25- : चण्डीगढ़ के उपयुक्त निशांत कुमार यादव, उपायुक्त, चण्डीगढ़ ने आज रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशंस (आरडब्ल्यूए), मार्केट वेलफेयर एसोसिएशंस (एमडब्लूए), औद्योगिक एसोसिएशंस और अन्य नागरिक निकायों सहित प्रमुख हितधारकों के साथ एक व्यापक समीक्षा बैठक बुलाई। उपायुक्त ने 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के युवाओं से कल 10 मई को सुबह साढ़े 10:30 बजे टैगोर थिएटर में होने वाले सिविल डिफेन्स वॉलंटियर भर्ती हेतु नागरिक सुरक्षा नामांकन और प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने की अपील की है। चण्डीगढ़ व्यापार मंडल (सीबीएम) के अध्यक्ष संजीव चड्ढा ने व्यापारियों से अधिक से अधिक संख्या में टैगोर थिएटर में पहुँचने की अपील करते हुए कहा कि व्यापारी भी देश सेवा करने में हमेशा से तत्पर हैं।