उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत कैलेंडर का किया विमोचन
चंबा, अप्रैल 30-उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में आज ‘अपराजिता मैं चंबा की’ नामक शीर्षक से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत तैयार किए गए कैलेंडर का विमोचन अपने कार्यलय कक्ष से किया।
उन्होंने कहा कि इस कैलेंडर के माध्यम से समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित होगा और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को और मजबूती मिलेगी।
इस दौरान अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी अमित मैहरा, अधीक्षक महिला एवं बाल विकास राजेश राय, ज़िला समन्वयक मनोहर नाथ उपस्थित रहे
==============================================
अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य विजय डोगरा ने कल्याण योजनाओं की समीक्षा की
विभागीय योजनाओं का लाभ दुर्गम क्षेत्रों तक पहुंचाने के दिए निर्देश
राज्य अनुसूचित जाति आयोग जून में करेगा चंबा प्रवास - अधिकारियों को सूची तैयार करने के दिए निर्देश

चंबा, अप्रैल 30-राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य अधिवक्ता विजय डोगरा की अध्यक्षता में आज ज़िला कल्याण अधिकारी कार्यालय के कक्ष में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
विजय डोगरा ने बैठक में अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास निगम तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत चर्चा एवं समीक्षा कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।
उन्होंने कहा कि चूंकि सरकार द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से समाज के समस्त वर्गों के उत्थान के लिए विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं एवं कार्यक्रमों को लागू किया जाता है। ऐसे में विभागीय अधिकारियों द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग से संबंधित लोगों के कल्याण को लेकर कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ दुर्गम क्षेत्रों में भी सुनिश्चित बनाया जाना चाहिए।
अधिवक्ता विजय डोगरा ने विभागीय अधिकारियों को जनसाधारण में विभिन्न योजनाओं की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सहयोग लेने के भी निर्देश दिए ।
सदस्य राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने बैठक में अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास निगम द्वारा ज़िला में कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं पर भी विस्तृत चर्चा की।
उन्होंने बताया कि राज्य अनुसूचित जाति आयोग माह जून में चंबा जिला का प्रवास करेगा।
विजय डोगरा ने आयोग की प्रस्तावित बैठक के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास निगम के अधिकारियों को गत 3 वर्षों के दौरान विभिन्न योजनाओं एवं अनुसूचित जाति विकास कार्यक्रम के लाभार्थियों की विस्तृत सूची तैयार करने सहित आवंटित बजट तथा वास्तविक व्यय बजट का संपूर्ण विवरण उपलब्ध करवाने को कहा । साथ में उन्होंने अनुसूचित जाति वर्ग से संबंधित पंचायती राज , गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों, अनुसूचित जाति वर्ग से संबंधित संस्थाओं के सक्रिय सदस्यों एवं पदाधिकारी की सूची भी प्रेषित करने के निर्देश दिए ।
इससे पहले सदस्य अधिवक्ता विजय डोगरा का ज़िला कल्याण अधिकारी चमन शर्मा ने स्वागत करते हुए उन्हें शाल एवं टोपी भेंट कर सम्मानित भी किया ।
बैठक में ज़िला प्रबंधक अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास निगम सुनाभ शर्मा, सहायक प्रबंधक अखलाख खान, तहसील कल्याण अधिकारी अक्षय कुमार, अधीक्षक महिला एवं बाल विकास राजेश राय, ज़िला समन्वयक मनोहर नाथ उपस्थित रहे ।