CHANDIGARH, 24.04.25-दिनांक 22 अप्रैल को श्रीं सनातन धर्म मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट सेक्टर 48 का प्रतिनिधि मण्डल ट्रस्ट के अध्यक्ष SH. M.K. VIRMANI की अध्यक्षता में पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक श्रीं गुलाब चंद कटारिया से मंदिर हेतु प्लाट अल्लोत्मेंट के लिए मिलने पहुंचा. मण्डल में श्रीं एस आर शर्मा महासचिव श्रीं पी के शर्मा ट्रस्टी एवं श्रीं दीपक शर्मा कार्यकारिणी सदस्य सम्मिलित हुए
प्रतिनिधि मण्डल ने राज्यपाल महोदय से ट्रस्ट द्वारा स्थान अल्लोत्मेंट हेतु दो साल पहले दी गई अर्जी पर जल्द कार्यवाही की प्रार्थना की महामहिम ने ध्यान पूर्वक प्रतिनिधि मण्डल को सुना और हर संभव सहायता का आश्वासन डिया.