चण्डीगढ़, 24.04.25- : चण्डीगढ़ व्यापार मंडल (सीबीएम) ने अध्यक्ष संजीव चड्ढा की अगुआई में आज सेक्टर 21-सी मार्केट में बैठक करके पाकिस्तान-समर्थित आतंकवादियों द्वारा कश्मीर में निर्दोष लोगों की हत्या की घोर निंदा की व मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया तथा आतंकवाद के खिलाफ एकजुट, कश्मीर के पीड़ितों को न्याय दो, सीबीएम पीड़ितों के परिवारों के साथ है आदि नारे लिखी हुईं तख्तियां लेकर एकजुटता का प्रदर्शन किया।
सीबीएम के उपाध्यक्ष एवं आधिकारिक प्रवक्ता दिवाकर साहूंजा ने बताया कि सीबीएम ने भारत के व्यापार संगठनों से अपील की है कि वे पीड़ितों के परिवारों को हर संभव समर्थन प्रदान करें। बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि कल 24 अप्रैल को शहर भर के बाजारों में शाम 6:30 बजे एक मोमबत्ती मार्च प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर चरणजीव सिंह (चेयरमैन), सतपाल गुप्ता (मुख्य संरक्षक), भूपिंदर नारद (मुख्य सलाहकार) व सुभाष नारंग (वरिष्ठ उपाध्यक्ष) आदि भी मौजूद रहे