चण्डीगढ़,23.04.25- : आज सनातन धर्म मंदिर, सैक्टर 45 में चंडीगढ़ पुलिस ने समावेश कार्यक्रम के अंतर्गत सैक्टर 45 के निवासियों एवं दुकानदारों के साथ साइबर क्राइम एवं हाऊस अरेस्ट से बचने के उपायों को लेकर बैठक की। डीएसपी साऊथ जसविंदर सिंह ने वरिष्ठ नागरिकों को कहा कि यथासंभव अनजान नंबर पर कॉल आने पर उठाने से बचें और यदि बार बार कॉल आये तो हेल्पलाइन नंबर 1920 पर सूचित करें। अपने बैंक खाते में जरूरत से ज्यादा राशि न रखें। बाकि राशि बच्चों के साथ साझे खाते में रख सकते हैं। एटीएम में अगर कोई आपके साथ प्रवेश करें तो तुरंत बाहर भेजें। आप आसपास के दुकानदारों की मदद लेने में संकोच न करें। बैठक के आयोजक डॉ. अनीश गर्ग ने बताया कि इस बैठक में एरिया एसएचओ सतविंदर कुमार, चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार, मंदिर सभा के चेयरमैन विजय राणा, मंदिर प्रधान हर्ष कुमार, अशोक कपिला, मार्केट प्रधान बलजिंदर गुजराल, उपराज राजा, विक्रांत विक्की, सुभाष पटियाल, डीके शर्मा, राजेश्वर गुप्ता उपस्थित रहे। मंदिर के महासचिव एमएल गोयल ने आए हुए सभी मेहमानों का धन्यवाद ज्ञापित किया।