मोहाली, 23.04.25- : इनर व्हील क्लब, मोहाली सिंफनी द्वारा दांतों की देखभाल के लिए सरकारी प्राइमरी स्कूल, सोहाना में एक शिविर लगाया जिसमें मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की सीनियर बाल दंत चिकित्सक रोहिणी जोसन मलिक ने बच्चों को दांतों की सफाई और दंत रोगों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बच्चों को बताया कि दिन में दो बार ब्रश करना चाहिए। बच्चों को जंक फूड, अत्यधिक गर्म व ठंडी चीज नहीं खानी चाहिए। इस दौरान उन्होंने बच्चों के दांतों का परीक्षण भी किया। डॉक्टर रोहिणी ने विद्यार्थियों को दांतों के विकारों से बचाए रखने के लिए टिप्स भी दिए। सभी बच्चों को टूथपेस्ट और टूथब्रश वितरित किए गए। क्लब के अध्यक्ष रंजनदीप गिल ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर डॉक्टर रोहिणी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अध्यक्ष रंजनदीप गिल के साथ कोषाध्यक्ष अमिता अरोड़ा, आईएसओ संध्या मलिक, ऑडिटर सीमा मल्होत्रा, और कंवलजीत मौजूद रहे।
इसके अलावा संस्था ने गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल, सोहाना में छात्राओं को स्कूल बैग वितरित किए। स्कूल द्वारा चुनी हुई जरूरतमंद छात्राओं को क्लब द्वारा अच्छी क्वालिटी के बैग उपलब्ध कराए गए। क्लब की अध्यक्ष रंजनदीप गिल ने बताया कि छात्राएं नियमित रूप से स्वच्छ होकर विद्यालय आएं। अच्छी तरह से पढ़ाई करें ताकि स्कूल के परीक्षा परिणाम बेहतर हो सके और वे अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकें। उन्होंने छात्राओं को समझाया कि शिक्षा एक अनमोल रतन है। इसलिए वे पढ़ाई में लापरवाही न बरतें।