चण्डीगढ़, 22.04.25- : आरोग्य भारती द्वारा एक व्यसन मुक्ति कार्यशाला का आयोजन सेवा धाम सेक्टर 29 में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राकेश पंडित की अध्यक्षता में किया गया जिसका उद्घाटन मुख्यातिथि आरती सिंह राव, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान, आयुष मंत्री, हरियाणा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में संजय कुंडू, आईपीएस, पूर्व पुलिस महानिदेशक एवं मुख्य सचिव, हिमाचल प्रदेश ने ज्योति प्रचण्ड कर किया। इस अवसर पर आरती सिंह राव ने कहा कि पूरे भारत में औसतन 13-14 वर्ष की आयु से बच्चे विभिन्न प्रकार के नशे की लत के शिकार हो रहे हैं। नशे करने वाले को कानून तो उन्हें सजा देता ही है, पर उन्हें इलाज की भी सख्त ज़रूरत होती है। उन्होंने आरोग्य भारती की कार्यशाला की सराहना करते हुए पांच लाख रूपये का अनुदान देने की घोषणा भी की।
इस अवसर संस्था के संयोजक संजीवन ने कहा कि नशे की आपूर्ति की जड़ पर प्रहार करके ही हम इसे जीत सकते हैं।