चण्डीगढ़:07.09.23- संदीप कुमार, अध्यक्ष, गुग्गा जाहर वीर शोभायात्रा कमेटी, चण्डीगढ़ की ओर से सेक्टर 37 सी में जन्माष्टमी मनाई गयी जिसमे मुख्य अथिति भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद को लड्डुओं से तौला गया व चांदी का मुकट भी पहनाया गया। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने कहा जन्माष्टमी की बहुत-बहुत बधाई और प्रभु के चरणों में प्रार्थना करता हूं कि प्रभु सदा अपना आशीर्वाद बनाए रखें सब के घरों में सुख समृद्धि हो बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण करें सभी स्वस्थ रहें.
संदीप कुमार, अध्यक्ष, गुग्गा जाहर वीर शोभायात्रा कमेटी, चण्डीगढ़ ने बताया कि संस्था द्वारा आयोजित श्री जन्माष्टमी त्योहार के अवसर पर बाल गोपाल को 56 व्यंजनों का भोग भी लगाया गया व बाद में अटूट लंगर बताया गया।