चण्डीगढ़07.09.23- : सेक्टर 46 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में श्री जन्माष्टमी महोत्सव पर अलग ही नज़ारा था। आज मंदिर में 13वीं वाहिनी, सीआरपीएफ, सेक्टर 43-सी, चण्डीगढ़ की कमाण्डेंट सुश्री कमल सिसोदिया अपनी बटालियन के जवानों सहित कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में भाग लेने पधारीं व श्री कृष्ण की प्रतिमा के आगे माथा टेकते हुए देश की एकता-अखंडता व देशवासियों की सुरक्षा हेतु प्रार्थना की। इस अवसर पर मंदर में मौजूद महिला संकीर्तन मण्डली व श्रद्धालुओं ने भारत माता की जय एवं जय हिन्द के बुलंद नारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया।
कमल सिसोदिया ने बाल गोपाल का झूला भी झुलाया व उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए श्री कृष्ण को अपना प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा की उनको याद करते ही सारे विवाद, मुश्किलें या अन्य परेशानियां अपने आप ही हल हो जाती हैं।
इस अवसर पर सीआरपीएफ की सेकंड इन कमांड रिगजेन एंगमो, उप कमांडेंट कमलेश केष्टवाल, सहायक कमांडेंट हरजिंदर सिंह व मेडिकल ऑफिसर डॉ. काव्य भी मौजूद रहे। वृन्दावन से मंदिर कमेटी के न्योते पर जन्माष्टमी के अवसर पर कथा करने पधारे श्री भगवान भैया जी महाराज वृन्दावनवाले के साथ-साथ मंदिर सभा के अध्यक्ष जितेंदर भाटिया व महासचिव सुशील सोवत, पंडित राहुल, गोपाल, शैलेन्द्र व हरि कृष्ण आदि ने कमल सिसोदिया को सिरोपा व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।