चण्डीगढ़, 04.09.23- : गुग्गा जाहरवीर शोभायात्रा कमेटी, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष संदीप प्रधान की अगुआई में संस्था द्वारा श्रावणी पूर्णिमा के अवसर पर प्रति वर्ष की भांति इस बार भी यात्रा श्री जाहरवीर गोगाजी मन्दिर, बागड़ धाम, राजस्थान को रवाना हुई, जिसे समाजसेवी सिमरन भगत द्वारा झंडी दिखाई गई।