CHANDIGARH,07.04.23-"वार्ड-27 में फ़ोस्वा के सहयोग से चंडीगढ़ सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट द्वारा दो दिवसीय कैम्प लगाया जा रहा है। यह कैम्प इस शनिवार 8अप्रैल 2023 को सेक्टर-40 के कम्युनिटी सेंटर और रविवार 9अप्रैल 2023 को सेक्टर-39 के कम्युनिटी सेंटर में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगाया जा रहा है"ग़ुरबक्श रावत पार्षद, नगर निगम चण्डीगढ़
इस कैम्प में old age/widow/disabled पेंशन/भत्ता, हमारी बेटी योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, अंतरजातीय विवाह सहायता योजना, आशा किरण योजना, कौशल व्यावसायिक लोन इत्यादि के तहत रजिस्ट्रेशन की जाएगी। जो भी नागरिक इस का फ़ायदा लेना चाहे अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक, इनकम सर्टिफिकेट, विडो पेंशन के लिए पति का डेथ सर्टिफिकेट, विकलांग पेंशन/भत्ता के लिए सरकारी अस्पताल से डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट, अंतरजातीय विवाह सहायता योजना के लिए पति व पत्नी का जातीय प्रमाण पत्र, सुकन्या समृद्धि व हमारी बेटी योजना के लिए बेटियों का आधार कार्ड इत्यादि ओरिजिनल व 1-1 फ़ोटोकॉपी साथ में ले कर आएँ व अपने आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल फ़ोन भी ज़रूर लायें।