चण्डीगढ़ , 17.03.23-: रोटरैक्ट क्लब, चण्डीगढ़ हिमालयन ने अपने सप्ताह भर चलने वाले वार्षिक रक्तदान महाअभियान के 8वें सत्र की मेजबानी करते हुए ट्राईसिटी में कई क्षेत्रों में शिविर लगाए हैं। 13 मार्च से शुरू हुए इस अभियान में अब तक दो सौ से अधिक लोग रक्तदान कर चुके हैं।
संस्था की अध्यक्ष आरटीआर स्मृति अग्निहोत्री और महासचिव आरटीआर तन्मय सेठी व आरटीआर हेमांक भारद्वाज के मार्गदर्शन में और आरटीआर जसमीन व आरटीआर अंशिका का इवेंट मेंटर के रूप में इस आयोजन को सफल बनाने विशेष योगदान रहा। यह आयोजन भोले बाबा इन्वेस्टमेंट्स और ठाकुर स्टील्स के हेम चंद गुप्ता द्वारा प्रायोजित है।
उल्लेखनीय है कि ये क्लब युवाओं द्वारा संचालित एक गैर-लाभकारी संगठन है और ट्राइसिटी में लोगों के कल्याण के लिए काम करता है और इसका मुख्य उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों के विकास में निवेश करना और मानवीय सेवाएं प्रदान करना है।