करनाल 21.01.23-। हरियाणा सरकार ने राज्य के पंचायती राज विभाग ने ग्राम पंचायतों को विकास कार्यों के लिए राज्य वित्त आयोग की अनुशंसा के आधार पर अनुदान राशि जारी कर नवनिर्वाचित पंचायतों के लिए अपना काम शुरू करने का रास्ता खोल दिया है। ग्राम पंचायतों को चाहिए कि वे अपने-अपने गांवों में ग्राम सभाओं का आयोजन कर राशि का सदुपयोग प्रारंभ करें। हरियाणा ग्रंथ अकादमी के उपाध्यक्ष जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ वीरेंद्र सिंह ने आज यहां जारी एक वक्तव्य में ये बातें कहीं। डॉ चौहान ने कहा कि पी आर आई श्रेणी में जारी यह अनुदान ग्राम सभाओं के प्रस्ताव और ग्राम पंचायतों की बैठक मैं बहुमत से होने वाले निर्णय के आधार पर खर्च की जानी है।
डॉ वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि यह अनुदान राशि गांव की आबादी के हिसाब से जारी की जाती है। उन्होंने बताया असंध विधानसभा क्षेत्र के बल्ला गांव में किस्मत में लगभग 6800000 रुपए की राशि दी गई है। मुनक ग्राम पंचायत को 60 लाख, अरडाना को 40 लाख, जयसिंह पुरा और जलमाना को लगभग 27-27 लाख रुपये की राशि जारी की गई है। चोचड़ा को 4089283 रुपये, चोर कारसा को 22 लाख,बाहरी 29 लाख, राहड़ा 56 लाख, सालवन को 84 लाख, उपलाना 29 लाख, औंगद को 35 लाख, पोपड़ा को 29 लाख रुपये इस मद में स्वीकृत हुए हैं। इस क्रम में फफड़ाना को 26 लाख , खेड़ी शर्फली को 23 लाख, कत्लाहेड़ी को 25 लाख , नरूखेड़ी को 31 लाख और जुंडला को 73 लाख रुपये अनुदान प्राप्त हुआ है।
डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि क्यूँकि यह अनुदान जनसंख्या पर आधारित है इसलिए बीड माजरा को 1 लाख 61 हज़ार रुपये की राशि मिली है। पंघाला के हिस्से में दस लाख रुपये, खंडा खेड़ी को 2 लाख 18 हज़ार रुपये मिले हैं। बाल राजपूतान को 34 लाख 94 हज़ार, बाँस को 25 लाख,पाढ़ा को 29 लाख, गोल्ली को 22 लाख, कुरलन को 21 लाख ,बड़ोता को 12 लाख रुपये, दादूपुर को 19 लाख 59 हज़ार, पबाना को 18 लाख 79 हज़ार और पिचौलिया 19 लाख और शेखूपुरा को 17 लाख रुपये जारी किए गए हैं।