CHANDIGARH,26.12.22-आज गौरी शंकर सेवादल गौशाला सेक्टर 45 डी चंडीगढ़ की तरफ से गौशाला मैं तुलसी दिवस के शुभ अवसर पर विशाल भंडारा लगाया गया इस विशाल भंडारे में हजारों भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया और मां तुलसी और गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया

गौरीशंकर सेवा दल के सदस्य समित शर्मा विनोद कुमार जी दिलीप रावत रजनीश रामपाल जी और भंडारे में विशेष सहयोग सुरेश गुप्ता कौशल्या देवी सुनील गुप्ता डिंपल गुप्ता हर्ष खुशी गुंजनजी ने बताया कि आज तुलसी दिवस के रूप में संपूर्ण विश्व में मनाया जा रहा है तुलसी हमारी जगत जननी मां है और सभी रोगों के लिए तुलसी का पौधा सर्वगुण संपन्न है इसलिए अवश्य घरों में का पौधा रखें और घर में सुख शांति इत्यादि बनी रहती है देवी तुलसी आठ नामों प्रसिद्ध है मां वृंदावनी, वृंदा, विश्वपूजिता, विश्वपावनी, पुष्पसारा, नंदिनी, कृष्णजीवनी और तुलसी नाम से प्रसिद्ध हुईं हैं। श्री हरि के भोग में तुलसी दल का होना अनिवार्य है। भगवान की माला और चरणों में तुलसी चढ़ाई जाती है। आज तुलसी दिवस के उपलक्ष में भंडारा लगाया गया और सभी भक्तजनों ने आशीर्वाद प्राप्त किया